20 Apr 2024, 16:04:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

विप्रो लाइटिंग ने इंटरनेट आॅफ लाइटिंग की पेशकश की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2018 10:55AM | Updated Date: Jul 25 2018 10:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। विप्रो लाइटिंग ने अपने सिग्नेचर इवेंट लाइट शो 2018 में स्मार्ट और कनेक्टेड इनडोर और आउटडोर लाइटिंग के लिए इंटरनेट आॅफ लाइटिंग (आईओएल) समाधानों को लॉन्च किया है। विप्रो लाइटिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों के गठबंधन से कामकाजी जीवन में नई क्रांति आएगी।
 
विप्रो ने पावर इथरनेट (पीओई) पर आधारित लाइटिंग समाधानों के लिए सिस्को के साथ सहयोग किया है और नए युग के दफ्तरों में ह्यूमन सेंट्रिक लाइटिंग समाधान मुहैया कराए हैं, जो दफ्तरों में उत्पादकता बढ़ाने में सक्षम होने के साथ-साथ कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ावा देने में भी सक्षम हैं। लाइट शो के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए विप्रो कॉमर्शियल लाइटिंग बिजनेस के जनरल मैनेजर शैलेष टोकेकर ने बताया पिछले 25 सालों से विप्रो लाइटिंग का सफर अविश्वसनीय रहा है। लाइटिंग समाधानों में अग्रणी के तौर पर हमने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि लाइटिंग इनोवेशन के क्षेत्र में हम अपने उपभोक्ताओं को गोल्ड स्टैंडर्ड मुहैया कराएं।
 
उपभोक्ताओं को लाइटिंग और उसके आगे के सर्वश्रेष्ठ समाधान मुहैया कराने की दिशा में इंटरनेट आॅफ लाइटिंग (एलओएल) पहला कदम है। विप्रो लाइटिंग ने लाइटशो में इंडोर और आउटडोर अनुप्रयोगों के लिए स्माहर्ट एवं कनेक्टेैड लाइटिंग समाधानों की अपनी श्रृंखला का प्रदर्शन किया।  विप्रो की ओर से आधुनिक इनडोर लाइटिंग समाधानों की पूरी रेंज का उपभोक्ताओं के सामने प्रदर्शन किया गया, जिसमें इंटरनेशनल रेड डॉट, पुरस्कार विजेता वर्ज एलईडी, नई लॉन्च हुई ओपस एलईडी, डाउनलाइटर्स और सेंसर्स शामिल है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »