19 Apr 2024, 14:42:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयर टैक्सी के विकास में स्टार्टअप की मदद करेगी दासो सिस्टम्स फार्नबोरो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2018 5:00PM | Updated Date: Jul 16 2018 5:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्रिटेन। फ्रांस स्थित यूरोपीय सॉफ्टवेयर कंपनी दासो सिस्टम्स ने एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की अपनी पहल 'रीइनवेंट द स्काई' के तहत एयर टैक्सी और ड्रोन के विकास के लिए स्टार्टअप और छोटी कंपनियों को मदद देने की घोषणा की है। कंपनी ने यहाँ फार्नबोरो अंतरराष्ट्रीय एयरशो में इस पहल की घोषणा की। उसने बताया कि वह अपने '3डी एक्सपीरियेंस' प्लेटफॉर्म की मदद से स्टार्टअप और छोटी कंपनियों को सस्ती एयरटैक्सी और ड्रोन के विकास पर अनुसंधान में मदद देगी जिससे वे हल्के विमानों और ड्रोन के प्रोटोटाइप बना सकें। उसने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आभासी ब्रह्मांड ऑटोमोटिव क्षेत्र से परे आवागमन के नए तरीकों के विकास के द्वार खोलता है।

विमानन में यह बिजली से चलने वाली उड़न टैक्सी और ड्रोन के क्षेत्र में छोटे नवाचारियों के लिए बाजार प्रवेश की बाधाओं को दूर करता है। 'रीइनवेंट द स्काई' की मदद से प्रोटोटाइप के विकास का समय आधा रह जायेगा तथा लागत में कमी आयेगी। यह बाजार में उत्पाद लाने में लगने वाले समय को कम करने में महत्वपूर्ण कारक है। दासो सिस्टम्स के उपाध्यक्ष (एयरोस्पेस एवं रक्षा उद्योग) डेविड जिग्लर ने कहा "हल्के विमानों और बहुद्देशीय ड्रोन की माँग 2020 तक 15 अरब डॉलर पर पहुँचने की उम्मीद है।

इस समय दुनिया भर में मोबिलिटी की कम से कम 450 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बाजार की प्रतिस्पर्द्धा में आगे रहने, अपनी अलग पहचान बनाने और निवेशकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए छोटी कंपनियों को समयबद्ध तरीके से काम करना होगा।" उन्होंने कहा कि 'रीइनवेंट द स्काई' का हिस्सा बनने वाली कंपनियों को समय पर टाइप प्रमाणन लेने, इसकी लागत कम करने और आसान विनिर्माण योजना बनाने में दासो सिस्टम्स मदद कर

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »