26 Apr 2024, 00:38:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्पाइसजेट के सीएमडी को सम्मान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2018 8:25PM | Updated Date: Jul 13 2018 8:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यूएस-इंडिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) ने अपने पहले वार्षिक शिखर सम्मेलन में विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह को यूएसआईएसपीएफ लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया है। फोरम ने वांशगटन डीसी में 12 जुलाई को एक कार्यक्रम में अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और सहयोग बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए यह सम्मान दिया। उन्हें कैटरपिलर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. जिम उम्प्लेबी तृतीय के साथ यह सम्मान दिया गया। अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने सहित दोनों देशों के नागरिकों के जीवन में प्रगति लाने के प्रयासों के लिए
 
दोनों कारोबारियों को सम्मानित किया गया। सिंह ने इस अवसर पर कहा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। स्पाइसजेट यूएसआईएसपीएफ के दर्शन और सफर का साक्षी रहा है। मुझे दिया गया यह अवॉर्ड, हमारे हर स्पाइसजेटर से संबंधित है, जिसने एक डूब रही कंपनी को पुनर्जीवित करने और तीन साल से भी कम समय में वैश्विक रूप से प्रशंसित एयरलाइन बनाने के लिए लगातार जी-तोड़ काम किया है।
 
यह सिर्फ शुरुआत है और हम आने वाले वर्षों में एक साथ मिलकर और भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।" उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट ने पिछले साल बोइंग के इतिहास में नये विमानों के लिए सबसे बड़े आॅर्डरों में से एक - 205 विमानों का आॅर्डर दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसकी प्रशंसा करते हुये कह चुके हैं कि इससे अमेरिका में हजारों रोजगार सृजन करने में मदद मिलेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »