19 Apr 2024, 11:32:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इसी साल अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करेगी विस्तारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 11 2018 8:04PM | Updated Date: Jul 11 2018 8:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टाटा समूह और सगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी विस्तारा ने घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर नेटवर्क विस्तार की बड़ी योजना के तहत 3.1 अरब डॉलर (करीब 212 अरब रुपये) के निवेश से 19 नई विमान खरीदने का फैसला किया है। साथ ही उसने लीज पर 37 नई विमान लेने की भी घोषणा की है। कंपनी ने आज बताया कि वह इस साल अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए वह छह बोइंग ड्रीमलाइनर विमान खरीदेगी। साथ ही घरेलू मार्गों पर विस्तार और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को मजबूती देने के लिए वह 13 ए320 निओ विमान खरीदेगी। कुल सौदा 3.1 अरब डॉलर का होगा।
 
इसके अलावा वर्ष 2023 तक सैंतीस ए320 निओ विमान लीज पर लेने की भी उसकी योजना है। कंपनी ने आज यहाँ बताया कि वह विमान निर्माता कंपनी एयरबस से 13 नये विमानों की खरीद के लिए पक्के आर्डर देने के लिए सहमत हुई है। उसने एयरबस के साथ लेटर आफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया है। इन 13 विमानों में ए320 निओ और ए321 निओ विमान शामिल होंगे। साथ ही सात और ए320 निओ विमानों की खरीद का विकल्प भी खुला रखा गया है। विस्तारा ने बताया है कि वह एयरबस से सैंतीस ए320 निओ विमान लीज पर भी लेगी। इस प्रकार 2019 से 2023 के बीच उसके बेड़े में 50 नये ए320 निओ विमान शामिल हो जायेंगे। इन विमानों में सीएमएफ इंटरनेशनल के लीप 1-ए इंजन होंगे। इसके अलावा मध्यम तथा लंबी दूरी की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए अमेरिकी कंपनी बोइंग से उसने छह 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों की खरीद के लिए भी लेटर आॅफ इंटेंट तथा चार अन्य 787 ड्रीमलाइनर विमानों की खरीद के लिए क्रय अधिकार पर हस्ताक्षर किये हैं।
 
इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2021 के बीच होगी और इनमें जीई के इंजन लगे होंगे। यह पहली बार है जब विस्तारा ने बोइंग से विमान खरीदने का फैसला किया है। अभी उसके बेड़े में सिर्फ शामिल सभी 21 विमान एयरबस के हैं। इन तेरह ए320 सीईओ और आठ ए320 निओ विमान हैं। उसके बेड़े में 22वाँ विमान सितंबर में शामिल होगा और इसके साथ ही पहले चरण के तहत दिये गई आर्डर के विमानों की आपूर्ति पूरी हो जाएगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेसली थंग ने कहा कि एयरबस के साथ संबंध और मजबूत करने तथा बोइंग के साथ नयी शुरुआत की उन्हें खुशी है। इन सौदों से कंपनी को अपनी आकांक्षाओं को हासिल करने में मदद मिलेगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »