29 Mar 2024, 20:45:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम 2019 में देगा 2500 नई नौकरियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2018 10:34AM | Updated Date: Jul 6 2018 10:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुडगांव। पॉलिसीबाजार डॉट कॉम ने अपनी दसवीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। अन बीट10 नामक यह आयोजन कंपनी के वर्तमान एवं पूर्व कर्मचारियों के लिए किया गया था। कार्यक्रम में कंपनी की संस्थापक टीम एक मंच पर इकट्ठा हुई और पॉलिसीबाजार डॉट कॉम की एक दशक लंबी यात्रा से जुड़ी अपनी खास कहानियां साझा की। इस अवसर पर कंपनी ने वर्तमान वित्त वर्ष 19 में 2500 नई नौकरियां तैयार करने की घोषणा की, जिसके बाद पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के कर्मचारियों की संख्या 6000 हो जाएगी।
 
वर्ष दर वर्ष 100 फीसदी की दर से बढ़ने वाली पॉलिसीबाजार डॉट कॉम का लक्ष्य 10,000 करोड़ रुपए का प्रीमियम अंडर राइट करना और अपने ग्राहकों की संख्या 1 करोड़ तक पहुंचाते हुए 2020 तक अपना राजस्व बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए करना है।
 
कंपनी ने अपने पांच नए कार्यालयों में 1.15 लाख स्क्वायर फीट से अधिक स्थान लिया है और गुडगांव के सेक्टर 44 स्थित नौइमारतों में कुल 2.5 लाख स्क्वायर फीट कार्यालय क्षेत्र हासिल कर लिया है। यह सभी कार्यालय गुडगांव के सबसे बड़े मेट्रोस्टेशन हूडा सिटी सेंटर से 10 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित हैं।
 
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सह-संस्थापक एवं सीईओ यशीष दहिया और पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सह-संस्थापक एवं सीएफओ आलोक बंसल ने कहा 10 वर्षों का यह सफर काफी लंबा और चुनौती पूर्ण रहा है। हमने एक बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में आगे बने रहने के लिए हमेशा से सही वक्त पर कदम उठाने में यकीन रखा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »