20 Apr 2024, 03:36:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया ने चेकबुक डॉट कॉम के साथ साझेदारी की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 4 2018 5:49PM | Updated Date: Jul 4 2018 5:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े संगठित होलसेल एवं फूड स्पेशियलिस्ट मेट्रो कैश एंड कैरी ने टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप चेकबुक डॉट कॉम के साथ एक एक्सक्लूसिव साझेदारी की घोषणा की है। इस गठबंधन के माध्यम से देश भर में मेट्रो के 25 होलसेल स्टोर्स में इसके 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को चेकबुक डॉट कॉम के वित्तीय उत्पादों एवं समाधानों की व्यापक श्रृंखला की पेशकश की जाएगी।
 
चैम्पियंस फॉर इंडिपेंडेंट बिजनेस बनने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मेट्रो ने मेट्रो इकोसिस्टम में सभी लघु एवं मध्यम-आकार के एन्टरप्राइजेज (एसएमई) को समग्र वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने के लिए चेकबुक डॉट कॉम के साथ गठबंधन किया है। यह पहल एसएमई को सर्वश्रेष्ठ दरों, न्यूनतम फीस एवं क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स पर अधिक कैशबैक्स तक पहुंच प्रदान करेगी और साथ ही बेमिसाल ग्राहक सेवा उपलब्ध कराएगी। 
 
मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के एमडी एवं सीईओ अरविंद मेदिरत्ता ने इस रणनीतिक सहयोग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा मेट्रो में हम अपने एसएमई एवं किराना वैल्यू चेन को शानदार मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत सरकार ने एसएमई के लिए अपनी विभिन्न पहलों और स्कीम्स के माध्यम से डिजिटल भारत के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। चेकबुक डॉट कॉम के साथ हमारी साझेदारी हमारे 3 मिलियन ग्राहकों को एक व्यापक वित्तीय बाजारस्थल उपलब्ध कराएगी।
 
हम एसएमई को सर्वश्रेष्ठ तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि उनके व्यावसायिक परिचालनों की दक्षता को बढ़ाया जा सके। यह साझेदारी ‘चैम्पियंस फॉर इंडिपेंडेंट बिजनेस’ बनने के हमारे मिशन वाक्य के अनुरूप है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारत में उनकी वृद्धि एवं सफलता के सफर का हम एक अभिन्न अंग हैं।
 
इस पहल के बारे में बताते हुए विपुल शर्मा, एमडी एवं सीईओ चेकबुक डॉट कॉम ने कहा हमें बाजारस्थलों के जरिए कस्टमर वैल्यू को अनलॉक करने के मेट्रो और चेकबुक डॉट कॉम के नजरिए में सिनर्जी नजर आती है। हमारी तकनीक, वित्तीय सेवा सेक्टर की समझ और ग्राहक सेवा के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता की मदद से हम एक विश्वस्तरीय वित्तीय सेवा का निर्माण कर पाए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »