28 Mar 2024, 18:36:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। सरकार ने एयर इंडिया के मुंबई स्थित एक प्रमुख भवन को जवाहरलाल पोर्ट ट्रस्ट को बेचने के लिए विचार-विमर्श शुरू किया है। नकदी संकट से जूझ रही सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए धन जुटाने के प्रयासों के तहत इस बारे में सोचा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आशय के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
 
इसके बाद औपचारिकताएं तय करने के लिए एक अंतर मंत्रालीय समूह गठित किया गया है। देश की वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में, चर्चित नरीमन पॉइंट में एयर इंडिया का 23 मंजिल का भवन है। यह एयर इंडिया का मुख्यालय हुआ करता था। शहर के एक प्रमुख स्थल पर होने के कारण  संपत्ति की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। सरकार ने यह नई पहल ऐसे समय में की है जबकि एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की उसकी योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »