19 Apr 2024, 12:43:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होम क्रेडिट इंडिया ने संदीप मलिक को नया मुख्य मानव संसाधन अधिकारी नियुक्त किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2018 11:36AM | Updated Date: Jun 21 2018 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुरूग्राम। होम क्रेडिट इंडिया ने संदीप मलिक को नया मुख्य मानव संसाधन अधिकारी नियुक्त किया है। संदीप पर प्रतिभाषाली कर्मचारियों को नौकरी पर रखने और उन्हें कंपनी में बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी। साथ ही उन पर संगठनात्मक बदलाव, प्रबंधन, नियोक्ता की ब्रांडिंग, नियुक्ति, प्रषिक्षण एवं विकास, कर्मचारियों को विभिन्न गतिविधियों में लगाने, पारिश्रमिक एवं अन्य लाभ तय करने और संगठन में पुरस्कार की रूपरेखा तैयार करने की भी जिम्मेदारी होगी। संदीप को भारत, दक्षिण पूर्व एषिया और यूरोप में जीवन बीमा, विनिर्माण, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विविध एवं बहु सांस्कृतिक कार्य का करीब तीन दशकों का अनुभव है। 
 
होम क्रेडिट में शामिल होने से पूर्व संदीप एक उद्यमी थे और उन्होंने फाइन आर्ट में निवेष में विशेषज्ञ बुटीक अल्टरनेट असेट मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की थी। उन्होंने अवीवा, एमर्सन, जीई जैसी अग्रणी बहुराष्ट्रीय कंपनियों और भारतीय कंपनियों में अग्रणी भूमिका निभाई। कई एशियाई बाजारों में क्षमता आधारित भर्ती व्यवस्था से लेकर संगठन विकास एवं सीखने के कार्यक्रमों को लागू करने तक संदीप का अनुभव काफी विविधताओं से भरा रहा है। कंपनी के निदेशक मंडल में संदीप का स्वागत करते हुए होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ पैवेल मैको ने कहा भारत में जिस व्यापक स्तर पर हमारा कारोबार बढ रहा है, उसे देखते हुए रणनीतिक प्रतिभा प्रबंधन, संगठनात्मक क्षमता निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। 
 
संदीप को विभिन्न क्षेत्रों में गहरा अनुभव है और उनके पास रणनीति बनाने व कारोबार की बेहतर क्षमता है। यह हमारी संपूर्ण एचआर रणनीति के लिए एक संपदा होगी। मैं होम क्रेडिट इंडिया कोएक लाभप्रद ग्राहक केंद्रित संगठन बनाने और वित्तीय सेवाओं के उद्योग में पसंदीदा नियोक्ता बनाने के लिए उनके प्रयास सफल होने की कामना करता हूं।श्
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »