24 Apr 2024, 10:12:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आईसीआई बैंक और मार्ग ईआरपी ने मिलाया हाथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2018 12:00PM | Updated Date: Jun 16 2018 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मार्ग ईआरपी लिमिटेड जो कि एक अग्रणी इनवेंटरी और अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर सॉल्युशन कम्पनी है, ने आईसीआई बैंक के साथ हाथ मिलाया है। संगठित सम्पत्ति के मामले में भारत के इस सबसे बड़े निजी बैंक के साथ मिलकर मार्ग ईआरपी अपने ऐसे माइक्रो, स्माल, और मीडियम एंटरप्राइज यएमएसएमई उपभोक्ताओं के लिए जो मार्ग का अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं, इंटिग्रेटेड पेमेंट प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। इस पार्टनरशिप से इंदौर के मार्ग ईआरपी उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा, जिनकी संख्या इसके देशभर के 9 लाख उपभोक्ताओं में काफी बड़ी है। नए समझौते से उपभोक्तओं का आर्थिक आॅपरेशन ज्यादा तेज और आसान हो जाएगा।
 
इस साझेदारी पर बात करते हुए अनूप बागची, कार्यकारी निदेशक, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा यह साझेदरी ‘कनेक्टेड बैंकिंग’ को बढ़ावा देगी तथा आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा चालू खाता धारकों को मार्ग के ईआरपी सॉफ्टवेयर से बैंक खाते के साथ सुरक्षित रूप से जोड़ेगी, जिससे ईआरपी प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से डजिटल लेन देन किए जा सकेंगे। कारोबार सीधे इस प्लेटफॉर्म के जरिए आरटीजीएस, एनईएफटी या आईएमपीएस के माध्यम सेविक्रेताओं एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर सकेंगे तथा बैंकिंग के रीकन्साइलेशन, अकाउन्टिंग डायरी, वर्किंग कैपिटल लोन और भावी निर्धारित भुगतान आदि को स्वचालित कर सकेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »