20 Apr 2024, 16:17:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

संगम शहर इलाहाबाद से सीधी उड़ान सेवा आज से होगी शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2018 2:52PM | Updated Date: Jun 14 2018 2:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इलाहाबाद। संगम शहर इलाहाबाद गुरुवार से शुरू होने वाली सीधी उड़ानों से लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर से जुड़ जायेगा। राज्य नागर उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी गुरुवार को बमराउली हवाई अड्डे से 12.40 बजे इलाहाबाद से लखनऊ की पहली उड़ान का उद्घाटन करेंगे। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत, जेट एयरवेज संगम शहर से कई गंतव्यों तक उड़ानें शुरू करेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार जेट एयरवेज 14 जून से लखनऊ-इलाहाबाद-पटना उड़ान शुरू करेगी। इलाहाबाद-नागपुर-इंदौर उड़ानें 16 जून से शुरू की जायेंगी। जेट एयरवेज सप्ताह में तीन दिन यात्रियों का सफर पूरा करायेगी। 
 
नंदी ने बताया कि यात्री इलाहाबाद से लखनऊ सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे। उन्होंने बताया कि इलाहबाद से शीघ्र ही बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र तथा अन्य शहरों को विमान सेवायें शुरू की जायेंगी। एटीआर क्षेणी का यह विमान 72 सीटर होगा। जेट एयरवेज के अनुसार फ्लाइट संख्या 9डब्लू3555 14 जून से सप्ताह में तीन दिन लखनऊ से 7:30 बजे उड़ान भरकर आठ बजकर पांच मिनट में इलाहाबाद का सफर पूरा करायेगी। आठ बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरने के बाद यात्रियों को दस बजकर 15 मिनट पर पटना पहुंचायेगी। वापसी में विमान दस बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर 12 बजकर 20 मिनट पर इलाहाबाद पहुंचेगा। लखनऊ में यह विमान एक बजकर 25 पर पहुंचेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »