20 Apr 2024, 05:04:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मई में बिके तीन लाख से ज्यादा यात्री वाहन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2018 4:27PM | Updated Date: Jun 11 2018 4:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के गति पकड़ने के साथ ही अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से बनी सकारात्मक धारणा के दम पर मई महीने में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 19.65 प्रतिशत बढ़कर 3,01,238 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल मई में यह आँकड़ा 2,51,764 रहा था। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहाँ मई के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि यह महीना देश के वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहा है। सभी खंडों में अच्छी मजबूती देखी गई। यात्री वाहनों के अलावा वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 43.06 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 51.97 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 9.19 प्रतिशत बढ़ी है। ओवरआॅल वाहन बिक्री में 12.13 प्रतिशत का उछाल देखा गया। यात्री वाहनों में कारों की बिक्री 19.64 प्रतिशत बढ़कर 1,99,497 इकाई और उपयोगी वाहनों की 17.53 प्रतिशत बढ़कर 82,086 प्रतिशत पर पहुँच गई। इस खंड में वैनों की बिक्री भी 29.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 19,673 इकाई रही।

सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने कहा ‘हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद करते हैं। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से अर्थव्यवस्था में और सुधार की आशा है। साथ ही चुनावी साल होने से सरकारी निवेश बढ़ने और इससे वाहन उद्योग को गति मिलनी की संभावना है। दुपहिया वाहनों में स्कूटरों की बिक्री 1.40 प्रतिशत घटी है। यह मई 2017 की 5,63,326 इकाई की तुलना में 5,55,467 इकाई पर रही। वहीं, अच्छे मानसून और सरकार द्वारा समर्थन मूल्य बढ़ाने की योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के संकेतों से इस खंड में मोटरसाइकिलों की बिक्री 15.16 प्रतिशत बढ़कर 12,21,559 इकाई पर रही। पिछले साल मई में यह आँकड़ा 10,60,744 इकाई रहा था।

इसी खंड में मोपेडों की बिक्री 4.01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 73,067 पर पहुँच गई। इस प्रकार दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 9.19 प्रतिशत बढ़कर 18,50,093 पर रही। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में मजबूती के बारे में सेन ने कहा कि इसमें बड़ा योगदान पिछले साल के कमजोर आँकड़ों का है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जीएसटी लागू होने से पहले बिक्री में गिरावट आयी थी। इससे इस साल के आँकड़े तुलनात्मक रूप से मजबूत दिख रहे हैं।

इस खंड में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 80.23 प्रतिशत बढ़कर 30,128 इकाई पर तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26.15 प्रतिशत बढ़कर 46,350 इकाई पर पहुँच गयी। इस प्रकार कुल बिक्री पिछले साल मई की 53,457 की तुलना में 43.06 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 76,478 इकाई पर रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री 51.97 प्रतिशत बढ़कर 54,809 पर पहुँच गयी। यह पिछले साल मई में यह 36,066 रही थी।

सभी खंडों सभी वाहनों की कुल बिक्री 12.13 फीसदी बढ़कर 22,82,618 इकाई पर पहुँच गई। निर्यात में भी मई में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यात्री वाहनों का निर्यात 3.45 प्रतिशत बढ़कर 59,648 इकाई पर रहा। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 21.40 प्रतिशत बढ़ा जिसमें हल्के वाणिज्यिक वाहनों का ज्यादा योगदान रहा। तिपहिया का निर्यात 70.32 प्रतिशत और दुपहिया का 23.49 प्रतिशत बढ़ा। सभी खंडों के सभी वाहनों का कुल निर्यात 23.84 फीसदी की वृद्धि के साथ 3,98,789 इकाई रहा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »