18 Apr 2024, 20:00:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जनऔषधि सुविधा सेनेटरी नैपकिन पैड की बिक्री शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2018 1:46PM | Updated Date: Jun 5 2018 1:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सरकार ने हवा में मिलकर नष्ट होने वाले जनऔषधि सुविधा सेनेटरी पैड की बिक्री शुरू करने की घोषणा की है जिसके चार पैड के पैैकेट का मूल्य 10 रुपए है। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने इस पैड को बिक्री के लिए जारी किया। महिला स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ब्यूरो आॅफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग आॅफ इंडिया (बीपीपीआई) ने सरकार की ओर से महिला दिवस पर इस पैड को लॉन्च किया था। अब इसे बिक्री के लिए जनऔषधि स्टोरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

 
जल्द ही स्वत नष्ट हो जाएगा
मंडाविया ने कहा कि चार पैड के पैक की कीमत 10 रुपए हैं और यह पैड पूरी तरह से आॅक्सो बायो डिग्रेडेबल तकनीक से बनाया गया है जिससे ये उपयोग के बाद वातावरण के आॅक्सीजन के संपर्क में आते ही अगले कुछ महीने में पूरी तरह से नष्ट हो जायेंगे। इससे वातावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब जनऔषधि स्टोरों पर मधुमेह की जांच के लिए किफायती डिजिटल ग्लूकोमीटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी कीमत 480 रुपये है और यह बाजार में मिलने वाले ग्लूकोमीटर से करीब 50 फीसदी सस्ता है। इसी तरह से इसमें उपयोग होने वाली स्ट्रिप्स की कीमत भी बाजार से 60 फीसदी कम रखी गई है। 25 स्ट्रिप्स की कीमत 225 रुपए है।
 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में बीपीपीआई ने अधिकतम खुदरा मूल्य पर 140.84 करोड़ रुपए की बिक्री की है जो ब्रांडेड दवाइयों के बाजार मूल्य पर 634 करोड़ रुपए की है। इस तरह से आम लोगों के 493 करोड़ रुपए बचाए गए हैं और चालू वित्त वर्ष में इस बचत को एक हजार करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »