26 Apr 2024, 01:00:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मात्र इतने रुपए में आईआरसीटीसी दे रहा है सिक्किम टूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2018 5:34PM | Updated Date: Jun 3 2018 5:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप पूर्वोत्तर भारत घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक अच्छा आॅफर पेश किया है। आईआरसीटीसी ने ग्रीन सिक्किम-चारधाम टूर पैकेज के नाम से जो आॅफर पेश किया है, उसके तहत आपको 14,560 रुपए में गंगटोक और नामची घूमने का मौका मिलेगा। आपका यह टूर 12 अक्टूबर, 2018 से शुरू होगा। इस स्पेशल पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की वेबसाइट या फिर जोनल एवं क्षेत्रीय दफ्तरों से करा सकते हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस टूर पर आपको थर्ड एसी क्लास से ले जाया जाएगा। 

 
यह मिलेगी सुविधा
- इस आॅफर के तहत आपकी यात्रा रात 8:30 बजे कंचनकन्या एक्सप्रेस में सवार होने के साथ शुरू होगी। आपका यह सफर सियालदाह से शुरू होगा और वापसी में आप न्यू जलपाईगुड़ी से रात 8:10 बजे ट्रेन पकड़ेंगे। 
- इस पैकेज में आपका नाश्ता और खाना भी शामिल होगा। इस ट्रिप में आईआरसीटीसी की ओर से आपको होटल रिज या फिर उसके समकक्ष किसी अन्य होटल में ठहराया जाएगा। 
 
- यदि आप दो लोग एक साथ ठहरते हैं तो फिर आपको 14,845 रुपये चुकाने होंगे। यही नहीं यदि आप ट्रिपल शेयरिंग के लिए तैयार हैं तो फिर 14,560 रुपये में ही यह काम हो सकता है। 
 
 
- यदि आप बच्चे के साथ हैं तो फिर आपको 13,990 रुपये ही देने होंगे। इस टूर की बुकिंग से पहले ध्यान रखें कि आपको कम से कम दो लोगों की बुकिंग करानी होगी। किसी अकेले यात्री की बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी। 
 
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक पैकेज की यह कीमत बुकिंग के दौरान की है। यदि बाद में किसी भी तरह से कीमत बढ़ती है या फिर रेल किराये में इजाफा होता है तो फिर आपका वह खर्च वहन करना होगा। ऐसे में यात्रा शुरू करने से पहले ही आपको यह शुल्क चुकाना होगा।
 
- बुकिंग के बाद टूर के बारे में अपडेट के लिए आपको कोलकाता स्थित दफ्तर में संपर्क करना होगा। यही नहीं ट्रेन और उसकी टाइमिंग में भी बदलाव किया जा सकता है। 
 
- इस पैकेज में ट्रेन से जाने और आने का किराया शामिल होगा। ट्रेन का खाना, गंगटोक में दो रात का स्टे, मील प्लान, नॉन एसी वीकल में यात्रा और साइट दर्शन, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर इसमें शामिल होंगे। 
 
ध्यान रखें, पैकेज से बाहर होंगी ये चीजें
इस पैकेज में लंच, गाइड का चार्ज, किसी स्थल की प्रवेश फीस, निजी खर्च, नामची टैक्सी स्टैंड से चारधाम मंदिर के लिए टैक्सी का किराया, अतिरिक्त भ्रमण और वाहन के ज्यादा चलने का खर्च शामिल नहीं है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »