19 Apr 2024, 00:15:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एचडीएफसी ने म्यूचुअल फंड्स पर डिजिटल लोन प्रारंभ किए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2018 10:20AM | Updated Date: May 25 2018 10:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। देश में पहली बार एचडीएफसी बैंक ने अपना डिजिटल लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स (एलएएमएफ) उत्पाद लॉन्च किया। यह उत्पाद ट्रांसफर एजेंट सीएएमएस के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। ग्राहक अब अपने म्युचल फंड के एस्सेट पर 3 मिनट के अंदर अपने खाते में ओवरड्राफ्ट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं। यह उत्पाद ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक की वेबसाईट पर 3 आसान चरणों में उपलब्ध है।
 
इस उत्पाद के साथ ग्राहक अपने म्यूचल फंड (एमएफ) पोर्टफोलियो का उपयोग कर किसी भी आकस्मिकता या आपातकाल के लिए फंड प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें न तो अपना कोई निवेश तोड़ना होगा और न ही नियमित निवेश योजनाओं/एसआईपी पर कोई फर्क पड़ेगा। एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड- अनसिक्योर्ड लोंस, होम एवं मॉर्टगेज लोंस, श्री अरविंद कपिल ने कहा डिजिटल लोन अगेंस्ट म्यूचल फंड भारतीय नागरिकों के लिए केवल उन पोर्टफोलियो पर उपलब्ध है, जिसके वो व्यक्तिगत तौर पर मालिक हैं।
 
नेट बैंकिंग पर डिजिटल एलएएमएफ तीन आसान चरणों में प्राप्त किया जा सकता है जिसमें एचडीएफसी बैंक की वेबसाईट द्वारा माईसीएएमएस में लॉग इन करें और चुनें कि अपने पोर्टफोलियो में से वो किन म्यूचल फंड्स पर ओवरड्राफ्ट लेना चाहते हैं।  साथ ही लोन के नियम व शर्तों पर क्लिक करें और अंत में वन-टाईम-पासवर्ड (ओटीपी) डालें और ओवरड्राफ्ट उनके खाते में उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए बैंक ने सीएएमएस के साथ सहयोग किया है। इस सुविधा का लाभ एचडीएफसी बैंक के वो सभी ग्राहक ले सकते हैं, जो सीएएमएस के साथ पंजीकृत दस म्यूचल फंड हाउसेस में से कम से कम एक के एस्सेट्स के धारक हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »