20 Apr 2024, 16:18:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वैश्विक मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में महंगा होगा स्टील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2018 10:43AM | Updated Date: Mar 29 2018 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आने वाले दिनों में स्टील के दाम बढ़ सकते हैं। दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं। इससे स्टील की वैश्विक मांग बढ़ने का अनुमान है। इसका असर घरेलू बाजार में भी स्टील की कीमतों पर देखने को मिलेगा। जानकारों का कहना है कि इस साल जनवरी से मार्च के बीच स्टील की कीमतों में औसत 3500 रुपए प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कंपनियों को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला है। दाम में बढ़ोतरी से जनवरी से मार्च के दौरान कंपनियों को मिलने वाला फायदा 1500 रुपए प्रति टन तक रहने की उम्मीद है।
 
कीमतों में बढ़ोतरी होने की एक और वजह है कि कंपनियां अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की जगह नया कॉन्ट्रैक्ट कर रही हैं। पहले किया गया कॉन्ट्रैक्ट दिसंबर 2017 से पहले मौजूद कम बेस पर आधारित था। जेएसडब्ल्यू स्टील के वाणिज्यिक और विपणन के निदेशक जयंत आचार्य ने एक साक्षात्कार में ईटी को बताया कि हम अमेरिका, यूरोप, चीन और जापान जैसे प्रमुख बाजारों में रिकवरी से स्टील की मांग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इन बाजारों में रिकवरी को देखते हुए हम क्षमता बढ़ाने पर भी निवेश के बारे में  सोच रहे हैं। एमके सिक्योरिटीज के धातु विश्लेषक गौतम चक्रवर्ती का भी इसी तरह का विचार है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »