28 Mar 2024, 14:54:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नई सीफास्ट रेंज के साथ अपनी प्रो मेमोरी कार्ड श्रेणी का सोनी कर रही विस्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2018 11:33AM | Updated Date: Mar 27 2018 11:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अपनी प्रोफेशनल मेमोरी समाधान श्रृंखला का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने अपने उच्च प्रदर्शन सीफास्ट मेमोरी कार्ड के श्रेणी की शुरूआत की। प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स और विडीओग्राफर्स की जरूरतें पूरी करने के लिए ये विशेष रूप से डिजाईन किए गए है। जी सीरीज सीफास्ट 2.0 मेमोरी कार्डस 32 जीबी (केट 32), 64 जीबी (केट 64) और 128 जीबी (केट 128) क्षमताओं में उपलब्ध है और हाई-एंड डीएसएलआर और 4के सिनेमा-ग्रेड ब्रोडकास्ट कैमरों की निरंतर बढ़ती क्षमताओं को प्रतिक्रिया देते हैं।
 
ये कार्ड 510 एमबी प्रति सेकंड की तेज राईट गति और 530 एमबी प्रति सेकंड की रीड गति प्रदान करते है। ये कार्ड प्रोफेशनल इंटर्नल एसएसडी, एक्सक्यूडी और एसगएस कार्ड के सुप्रस्थापित मीडिया श्रेणी के बराबर है और ये दुनिया के सबसे तेज एसडी कार्ड है और इससे प्रोफेशनल मेमोरी समाधानों में अग्रणी के रूप में सोनी का स्थान मजबूत करते हैं। 510 एमबी प्रति सेकंड राईट गति होने वाले अल्ट्राफास्ट जी सीरीज सीफास्ट मेमोरी कार्ड फोटोग्राफर्स और विडीओग्राफर्स के लिए आदर्श हैं।
 
यह उद्योग में अग्रणी राईट गति जितना और अल्ट्राइफेक्टिव वर्कफ्लो के लिए सुपरफास्ट रीड गति देने के साथ वीपीजी130 सपोर्ट के साथ विश्वासदायक थिएटर गुणवत्ता का 4के विडीओ रिकार्डिंग एवं ताकत और विश्वासार्हता के लिए बनाया गया खास डिजाईन है। नए शुरू किए गए सोनी के जी सीरीज सीफास्ट कार्ड भारतभर के सभी अल्फा फ्लैगशिप स्टोअर्स, सोनी सेंटर और प्रमुख इलेक्ट्रोनिक स्टोअर्स में उपलब्ध होंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »