29 Mar 2024, 14:39:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

खुर्जा-पिलखानी रेल कॉरिडोर का ठेका इस कंपनी को मिला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2018 2:17PM | Updated Date: Mar 16 2018 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई।  इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी को उत्तर प्रदेश के खुर्जा से पीलखानी के बीच विशेष माल ढुलाई गलियारे में 222 किलोमीटर लंबे सिंगल ट्रैक कॉरिडोर निर्माण के  लिए 2,864 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। पूर्वी विशेष माल ढुलाई गलियारे में कंपनी को मिलने यह पहला आॅर्डर है। एलएंडटी ने शुक्रवार को बताया कि उसकी रेलवे कारोबार रणनीतिक इकाई को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) से यह ठेका मिला है। इसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश में खुर्जा से पीलखानी तक 222 किलोमीटर लंबे ंिसगल ट्रैक कॉरिडोर का निर्माण करना है। इस कॉरिडोर में 75 बड़े और 588 छोटे पुल, एक रेल ओवर ब्रिज, चार रेल फ्लाईओवर और 21 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे की एक विशेष इकाई है, जिसे विशेष माल ढुलाई गलियारे का निर्माण करना है। यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है और यह पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के डानकुनी के बीच प्रस्तावित 1,865 किलोमीटर के विशेष पूर्वी गलियारा निर्माण का हिस्सा है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »