25 Apr 2024, 05:34:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पीएफ बैलेंस जानने के लिए करें मिस्ड कॉल, यह है नंबर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2018 2:33PM | Updated Date: Mar 13 2018 2:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अब किसी भी कर्मचारी को अपने भविष्य निधि फंड में जमा पूंजी की जानकारी लेने के लिए पीएफ आॅफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। वह अपने पीएफ खाते की जानकारी घर बैठे ही हासिल कर सकेगा। कर्मचारियों को पीएफ में जमा राशि के बारे में जानने के लिए बस इतना करना होगी की उन्हें अपने यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) पोर्टल पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल  करना होगा इसके बाद उनके फोन पर ही पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन सक्रिय होना आवश्यक है। 011-22901406 पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देने पर दो घंटियां बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा। सदस्य के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है। अगर सदस्य का यूएएन किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है तो सदस्य को अंतिम योगदान और भविष्य निधि बचत का विवरण मिल सकता है। भविष्य निधि बचत और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा से जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है। यूएएन सक्रिय सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर ईपीएफओ के पास उपलब्ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »