23 Apr 2024, 15:20:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इस शख्स ने गवाएं एक सप्ताह में 8345 अरब रुपए, फेसबुक को भी हुआ नुकसान, जानिये वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2018 2:47PM | Updated Date: Mar 3 2018 2:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनियाभर के बाजारों में आई गिरावट का असर विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की आय पर भी साफ देखने को मिल रहा है। इन्हें भी बाजार की मार का असर उठाना पड़ रहा है। बाजार की गिरवाट के चलते दुनिया के 500 सबसे धनी शख्सियतों ने इस सप्ताह करीब 83.45 खरब रुपये (128 अरब डॉलर) गंवा दिए। यह रकम नेटफ्ल्किस या मैकडॉनल्ड कॉर्प के कुल बाजार पूंजी के बराबर है। दुनियाभर के बाजार में आई गिरावट के सबसे बड़े भुक्तभोगी बर्किशियर हैथवे के चेयरमैन वॉरन बफेट बने। वॉरन बफेट की संपत्ति में करीब 243 अरब रुपए (3.74 अरब डॉलर) का बट्टा लग चुका है। संपत्ति गंवाने वालों में फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें पिछले सोमवार से शुक्रवार के दौरान करीब 241 अरब रुपए (3.71अरब डॉलर) का झटका लगा।

सोमवार को शेयर मार्केट खुलने के बाद से गूगल की पैरंट कंपनी ऐल्फाबेट इंक के लैरी पेज और सर्गेई बिन ने क्रमश: करीब 202 अरब रुपए (3.1 अरब डॉलर) और करीब 195 अरब रुपए (3 अरब डॉलर) खो दिए। उनके बाद स्पेन के अमांसियो आॅटेर्गा का नंबर आता है जिनकी संपत्ति 162 अरब रुपये (2.5 अरब डॉलर) घट गई जबकि मेक्सिको के कार्लोस स्लिम को भी करीब-करीब इतनी रकम का ही चूना लगा। वहीं, चीन की दिग्गज हस्तियों को करीब 912 अरब रुपये ( 14 अरब डॉलर) का झटका लगा। दरअसल, गुरुवार को एसऐंडपी 500 1.3 प्रतिशत टूट गया और लगातार तीन दिनों की कुल गिरावट बढ़कर 3.7 प्रतिशत हो गई। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रेड वॉर की धमकी दी तो अगले ही दिन डॉ जोन्स पर इंडस्ट्रियल ऐवरेज में 420 पॉइंट्स की गिरावट आ गई, जिसका नतीजा दुनियाभर के दिग्गज उद्योगपतियों को भुगतना पड़ा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »