19 Apr 2024, 20:09:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

देश का पहला पीओएस टर्मिनल 'इजीस्मार्ट' लॉन्च, यह मिलेगा फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2018 4:44PM | Updated Date: Feb 28 2018 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पेमेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने देश का पहला आधार पे तथा ईकेवाईसी इनेबल्ड ओपन प्लेटफार्म स्मार्ट जीपीआरएस टर्मिनल समर्थित इजीस्मार्ट लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि यह उपकरण डिजिटल पेमेंट एक्सपीरियंस में भारी बदलाव लाने वाला है। उसने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई),भारत क्यूआर कोड तथा आधार पे जैसे विशिष्ट पेमेंट इंस्टूमेंटों की प्रस्तुति के साथ पिछले दो साल में डिजिटल लेनदेन में वृद्धि हुई है। ईजीस्मार्ट, जो इजीटेप के यूनिवर्सल पेमेंट एक्सपटेंस प्लेटफार्म पर चलता है, देश का पहला पीओएस टर्मिनल है जो यूपीआई, भारत क्यूआर तथा आधार पे सहित सभी तरह के भुगतान के तरीकों को स्वीकार करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि यह क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड के साथ साथ विभिन्न मोबाइल वॉलेटों के भुगतान को भी स्वीकार कर सकता है। यह स्मार्टफोन इंटिग्रेटेड टर्मिनल है जो उपकरण पर बिजनेस के किसी भी सिस्टम एप्लिकेशन पर व्यापार करने लायक बनाता है। इजीस्मार्ट को सरकारी, एसएमई, बीएफएसआई, ई-कामर्स आदि सहित विभिन्न उद्योगों की प्रचलानात्मक जरूरतों तथा व्यवसायों के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इजीस्मार्ट किसी भी व्यक्ति को आधार लिंक्ड बैंक खातों से आसानी से लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए उसे उपकरण पर बने ंिफगरंिप्रट सेंसर को अंगूली से सिर्फ छूना पडता है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »