19 Apr 2024, 15:30:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेहाऊ ने शुरू किया गो टू मार्केट अभियान, 2020 तक 1000 करोड़ के कारोबार की योजना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2018 5:54PM | Updated Date: Feb 26 2018 5:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 नई दिल्ली। विंडो, फर्नीचर और बिल्डिंग उद्योग में पॉलिमर आधारित समाधान उपलब्ध कराने वाली प्रमुख कंपनी रेहाऊ इंडिया ने वर्ष 2020 तक एक हजार करोड़ रुपए के कारोबार की योजना बनाते हुए गो टू मार्केट अभियान शुरू किया है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि ग्राहकों को उत्पादों से अवगत कराने के लिए रेहाऊ इंस्पिरेशन एक्सप्रेस की पेशकश की गई है जो एक ऐसा शोकेस है जिसमें फर्नीचर, विंडो समाधान और बिल्डिंग समाधानों में आधुनिक जीवनशैली की संपूर्ण समाधानों की व्यापक श्रृंखला पेश की गई है। 

उसने कहा कि 'मेड इन इंडिया' और 'मेड फॉर इंडिया' पर केंद्रित विंडो, फर्नीचर और बिल्डिंग समाधानों में भारतीय उपभोक्ताओं को स्थानीय उत्पादों की पेशकश की जा रही है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक अपने कारोबार को एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंचाने के उद्देश्य से डीलर एक्सपीरियंस सेंटरों की संख्या दोगुनी करने की भी योजना बनायी है। 

कंपनी भारतीय बाजार में वर्ष 2001 से कारोबार कर रही है और उसके संयंत्र पुणे तथा वडोदरा में है। कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष अजय खुराना ने कहा कि मोबाइल शोकेस आर्किटेक्टरों, इंटीरियर डिजाइनरों, सलाहकारों, ठेकेदारों, शिल्पकला प्रेमियों और उपभोक्ताओं को उनकी कंपनी की विशेषज्ञता के बारे में जानकारी है लेकिन उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने गो टू मार्केट अभियान शुरू किया है जिससे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »