26 Apr 2024, 01:04:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पीएफसी उत्तर प्रदेश को देगी 50,200 करोड़ रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2018 3:24PM | Updated Date: Feb 26 2018 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) ने उत्तर प्रदेश की तीन बिजली कंपनियों के साथ राज्य की विद्युत परियोजनाओं के लिए कुल 50,200 करोड़ रुपए मुहैया कराने के लिए करार किए हैं। पीएफसी ने यहाँ बताया कि उसने यूपीआरवीयूएनएल, यूपीपीटीसीएल और यूपीपीसीएल के साथ करार किये हैं। इनके तहत यह जवाहरपुर, पनकी, हरदुआगंज, अनपरा, ओबरा आदि स्थानों पर पुरानी ताप विद्युत परियोजनाओं के विस्तार और नई परियोजनाएँ लगाने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी।

साथ ही राज्य में कोयला खदानों के विकास, सरकार द्वारा संचालित आईपीडीएस, सौभाग्य, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि तथा विद्युत पारेषण एवं वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए भी वित्तीय मदद दी जाएगी। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन परियोजनाओं में वित्तीय मदद से राज्य में विद्युत उत्पादन 4,760 मेगावाट बढ़ाने में मदद मिलेगी और सबके लिए चौबीसों घंटे बिजली का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा। ये सहमति पत्र चार साल के लिए है,जिस दौरान चरणबद्ध तरीके से बिजली कंपनियों को कुल 50,200 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »