29 Mar 2024, 03:34:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इन्वेस्टर्स समिट : मुकेश अंबानी यूपी में करेंगे 10 हजार करोड़ निवेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2018 2:21PM | Updated Date: Feb 21 2018 5:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिनों तक इन्वेस्टर्स समिट चल रहा है। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018 का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। इस इन्वेस्टर्स समिट में कारोबार जगत के बड़े-बड़े सूरमा मौजूद हैं। 
 
यूपी में 10,000 करोड़ निवेश अंबानी  
इन्वेसटर्स समिट के दौरान रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि वह जियो के माध्यम से यूपी में  10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। अंबानी ने यह भी कहा कि जियो दिसंबर 2018 तक यूपी के हर गांव तक सेवा पहुंचाने में कामयाब होगा। 
 
योगी की तारिफ
इन्वेसटर्स समिट को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि यूपी आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। योगी जी से जब मुंबई में मुलाकात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि आपको यूपी आना है और यूपी को आगे लेकर जाना है। हमने तय किया था कि हम यूपी में आएंगे और यहां निवेश करेंगे। अंबानी ने हालांकि यह भी कहा कि यूपी का सौभाग्य है कि उसे योगी जी जैसा कर्मयोगी मिला है। अब ऐसा लगता है कि यूपी बदलेगा और उसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना भी साकार होगा। 
 
यूपी में हर गांव में जियो पहुंचाने का लक्ष्‍य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भी सपना है कि यूपी को नया यूपी बनाना है। हम सभी मिलकर उनके सपने को साकार करने का काम करेंगे। रिलायंस जियो के माध्यम से यूपी में पहले ही बड़ा काम कर रहा है। हमारी कोशिश दिसंबर 2018 तक यूपी के हर गांव में जियो की सेवा पहुंचाने की है।
 
है इन्वेस्टर्स समिट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में निवेश और बेहतर कारोबार के इरादे से इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। 
 
इन्वेस्टर्स समिट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गणपति राजू, डॉ. हर्षवर्धन, महेश शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, शिव प्रताप शुक्ल और हरसिमरत कौर समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे। समिट का समापन 22 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। 
 
योगी सरकार ने समिट के जरिए 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलने का दावा किया है और इसके लिए समिट में 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश का टारगेट रखा गया है। समिट में 150 से ज्यादा स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »