19 Apr 2024, 03:33:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

 मुंबई। पंजाब नेशनल बैंक में हुए 177 करोड़ डॉलर (करीब 11,420 करोड़ रुपए) घोटाले के खुलासे के बाद इसका मास्टरमांइड हीरा व्यापारी नीरव मोदी देश छोड़कर स्विट्जरलैंड भाग गया है। जांच एजेंसियों ने आरोपी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी, गीतांजलि जेम्स और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 21 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और मुंबई के काला घोड़ा स्थित शोरूम और कार्यालय भी शामिल हैं। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले ही आरोपी मोदी ने देश छोड़ दिया। खबरों के मुताबिक, नीरव ने बैंक के समक्ष अपनी फ्लैगशिप कंपनी फायरस्टार डायमंड को बेचकर भुगतान करने का लिखित में प्रस्ताव रखा था। कंपनी का कुल बाजार मूल्य 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आंका गया है। बताया जा रहा है कि घोटाले की शुरुआत सात साल पहले वर्ष 2011 में हुई थी। पंजाब नेशनल बैंक के कुछ कर्मचारियों ने नीरव मोदी और अन्य के साथ मिलीभगत कर कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) को नजरअंदाज करते हुए लोन की स्वीकृति दी थी। इससे फर्जीवाड़े का पता सही समय पर नहीं चल सका। इसी जानकारी मिलने के बाद बैंक ने दस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।

इतनी बैंकों ने दिया फर्जी गारंटी पर लोन: अलग-अलग बैंको की 30 शाखाओं ने फर्जी गारंटी पर नीरव मोदी को लोन दिया है। पीएनबी द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर जारी लोन गारंटी पर भारतीय बैंकों की कम से कम 30 शाखाओं ने मोदी को कर्ज दिया था। 

इन बैंकों ने दिया इतना लोन:

इलाहाबाद बैंक- 2,000 करोड़ रुपए

यूनियन बैंक- 2,300 करोड़ रुपए

एसबीआई - 960 करोड़ रुपए

एक्सिस बैंक और कुछ विदेशी बैंकों ने भी फर्जी गारंटी पर लोन दिया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »