25 Apr 2024, 19:27:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

चोरों से निपटने के लिए रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चोर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2018 10:44AM | Updated Date: Feb 10 2018 12:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रीमियम ट्रेन राजधानी में किसी भी तरह से चोरी न हो पाए, इसके लिए भारतीय रेल ने कमर कस ली है। रेलवे ने राजधानी ट्रेनों की सुरक्षा के लिए मुंबई में स्वर्ण परियोजना लॉन्‍च की। पिछले दिनों राजधानी ट्रेन में एक के बाद एक कई चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इस हाईक्लास ट्रेन में यात्री खुद को महफूज महसूस नहीं कर रहे थे। 
 
रातभर जलेगा बल्ब 
पिछले साल राजधानी ट्रेन में मुंबई के बांद्रा निवासी यात्री से नकदी और जेवर लूटे गए थे। अब यात्रियों अपने सामान की सुरक्षा के लिए रातभर जागकर नहीं गुजारना पड़ेगी। राजधानी ट्रेनों में कोच के गलियारों में एक खास तरह के लैंप लगाए जाएंगे, जो रातभर जलेगा। कोच में आने-जाने वाले हर शख्स पर जल्द ही कैमरों की नजर होगी।
 
लाइट बंद कर चोरी 
पश्चिमी रेलवे मंडल के प्रबंधक मुकुल जैन ने मुंबई में स्वर्ण परियोजना लॉन्च करते वक्त कहा कि राजधानी में नाइट लैंप की यह सुविधा पिछली कुछ चोरी की घटनाओं को देखते हुए की जा रही है, जब चोर कोच की बिजली बंद करके यत्रियों का सामान और कीमती चीजें ले उड़े। 
 
सीसीटीवी कैमरे में लगाए जा रहे
मुकुल जैन ने कहा कि राजधानी के दोनों सेकंड और थर्ड एसी कोच में नाइट लैंप लगाए जाएंगे, जिससे अगर कोई सामान लेकर भागने की कोशिश करता है तो नजर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी रेलवे राजधानी एक्सप्रेस के एक कोच में चार सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि पांच कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम चल रहा है, जो कि जल्द निपटा लिया जाएगा।
 
50 लाख की लागत से होगा ट्रेन का कायाकल्प
मंडल प्रबंधक जैन ने बताया कि हर राजधानी ट्रेन में 50 लाख रुपये लगाकर उनका नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह खासकर कम किराए वाली उड़ानों के साथ प्रतिस्पर्धा को देखते हुए किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के पैंट्री कार में गैस सिलिंडर की जगह बिजली से चलने वाले स्टोव होंगे। टॉयलेट की दीवारों पर एक खास किस्म की परत चढ़ाई जाएगी, जिससे कोई भी उन पर कुछ लिखकर उन्हें गंदा नहीं पाएगा। 
 
कोच नंबर और बर्थ का अधेरे में पता लगाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के स्मारकों की तस्वीरें और सुंदर पेंटिंग कोच में लगाई जाएंगी। तस्वीरों के फ्रेम एलईडी वाले होंगे और ट्रेन में बिजली की बचत के लिए भी एलईडी लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। पैर से दबाकर खुलने वाला कूड़ादान रखा जाएगा। फर्स्ट एसी में यात्रियों को दिया जाने वाला ब्रांडेड तकिया और तौलिया अन्य श्रेणियों के यात्रियों को भी जल्द दिया जाने लगेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »