20 Apr 2024, 19:42:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आज से चार दिनों तक बैंक बंद, कैश के लिए एटीएम पर निर्भर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 29 2017 11:37AM | Updated Date: Sep 29 2017 11:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पर्व और त्योहारों के जश्‍न में पूरा देश डूबा हुआ है। लगातार कई त्योहारों के आने से बैंकों में भी कई दिनों की छुट्टी रहने वाली है। आज से चार दिन का लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है यानी अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि 29 सितंबर (शुक्रवार) को रामनवमी की छुट्टी के साथ ही बैंकों की छुट्टियां शुरु हो गई है। अगर आपको बैंक में कोई काम है तो अभी आप यह ख्याल छोड़ दीजिए, क्योंकि बैंक 4 दिनों के लिए बंद कर दिए गए है।
 
जानिए बैंक में कब तक रहेंगी छुट्टियां
 
29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 
29 सितंबर-दुर्गा नवमी की छुट्टी
30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी
2 अक्टूबर-गांधी जयंती का अवकाश
 
बता दें कि इन दिेनों पश्चिम बंगाल दुर्गा पूजा के रंग में रंगा हुआ है। इसी रंग में यहां के बैंक कर्मी भी रंग चुके हैं क्योंकि इस राज्य में लगभग 1 हफ्ते की बैंकों में छुट्टी कर दी गई है। इस राज्य में सबसे लंबा वीकेंड मनाया जा रहा है। 27 सितंबर से शुरु होकर 2 अक्टूबर तक यहां बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है। अगर आपको बैंक में चेक जमा कराना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे जमा कराने-निकालने है, कैश डिपॉजिट, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने जैसे काम हो तो आप को 4 दिनों का लंबा इंतजार करना होगा। क्योंकि आपके ये सारे काम अब 3 अक्टूबर को बैंक खुलने पर ही होंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »