19 Apr 2024, 06:50:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Other Business

IT ने लालू को भेजा नोटिस, पूछा- महारैली के लिए कहां से आया पैसा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2017 1:35PM | Updated Date: Sep 1 2017 1:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित लालू प्रसाद यादव ने 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ महारैली की थी। इस विशाल रैली को लेकर लालू फंस गए हैं।  रैली में खर्च को लेकर आयकर ने RJD को नोटिस जारी किया है और इस विशाल रैली में खर्च को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने आरजेडी से पूछा कि आखिरी रविवार को आयोजित रैली के लिए पैसा कहां से जुटाया गया। इस रैली में लालू के  परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद थे।

रैली में हिस्सा लेने के लिए आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंचे थे, उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे था। कार्यकर्त्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए थे। आयकर विभाग की नजरों में लालू की महारैली आ गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की संयुक्त टीम ने लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से घंटों बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ की थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »