29 Mar 2024, 11:14:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

नफरत के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एप्पल के सीईओ ने दान किए लाखों डॉलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2017 1:02PM | Updated Date: Aug 18 2017 1:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सान फ्रांसिस्को। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल मानवाधिकार संगठनों को 20 लाख डॉलर दान दे रहा है। यह दान एप्पल के सीईओ टिम कुक की नफरत के खिलाफ लड़ाई की प्रतिज्ञा का हिस्सा है इसी नफरत के कारण पिछले सप्ताहंत वर्जीनिया में श्वेत राष्ट्रवादियों की रैली के दौरान हिंसा भड़की थी। एसोसिएट प्रेस को आंतरिक ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसमें कुक द्वारा कल यह प्रतिज्ञा लेने की बात सामने आई है।
 
ज्ञापन में कुक ने अपने कर्मचारियों को बताया कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के श्वेत राष्ट्रवादियों और उनका विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की कार्वाई के बीच तुलना के प्रयासों से पूरी तरह असहमत हैं। कुक का मानना है कि दोनों के बीच तुलना अमेरिकी होने के तौर पर हमारे आदर्शों के विपरीत है। इस बयान के बाद से वह शार्लाट्सविले में हुई हिंसा पर ट्रंप की टिप्पणी से दूरी बनाने वाले प्रख्यात सीईओ बन गए हैं।
 
एप्पल सदर्न पॉवर्टी लॉ सेंटर और एंटी-डेफमेशन लीग को क्रममश: दस-दस लाख अमेरिकी डॉलर दान कर रहा है। इसमें इन दोनों संगठनों और अन्य मानवाधिकार संगठनों को कर्मचारियों द्वारा दो के लिए एक आधार पर दिया जाने वाला दान भी शामिल होगा। इसी बीच अमेरिकन एयरलाइन्स के प्रवक्ता मैट मिलर ने बताया कि एयरलाइन्स ग्रेटर शार्लाट्सविले के हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी को 1,50,000 अमेरिकी डॉलर दान में देगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »