20 Apr 2024, 09:37:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पीएफ खाते से पैसा ट्रांसफर करने का ये है आसान तरीका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2017 4:01PM | Updated Date: Aug 17 2017 4:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपनी सेवाओं में लगातार सुधार कर रहा है। ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों को पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसा निकालने और नौकरी बदलने पर दूसरी कंपनी में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा दी है। अब पैसा निकालने और ट्रांसफर करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह काम घर बैठे बैठे ही आसानी से किया जा सकता है। बस इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। इसके लिए यूजर के पास यूएएन नंबर होना जरूरी है। यूएएन नंबर उस कंपनी से लिया जा सकता है जहां आप नौकरी करते हैं।

ऐसे करें पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर
1- सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.com पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन क्लेम्स पर क्लिक करें। यहां एक नया पेज खुलेगा। अब यहां मेंबर लॉगिन में अपना लॉगिन कर लें।
2- लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं। जो होम पेज पर ऊपर की तरफ आ रहा होगा। इस पर जाकर यहां पैसा ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
3- जब ट्रांसफर रिक्वेसट पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा। यहां खाताधाकर की सभी डिटेल्स मौजूद होंगी। यहां अपनी पर्शनल डिटेल्स जैसे EPF नंबर, जन्मतिथि और जॉइन करने की तारीख जांच लें। अगर इनमें कोई गलती होगी तो आपका क्लेम प्रोसेस नहीं होगा।
4- अपनी डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद फिर पहले स्टेप पर आना है। यहां पिछली कंपनी की डिटेल्स डालनी हैं। यहां आपको पिछली कंपनी (previous employer) या वर्तमान कंपनी (present employer) में से कोई एक सिलेक्ट करना होगा। जिसके माध्यम से आप पीएफ ट्रांसफर को प्रोसेस करने चाहते हैं।
5- पूरी डिटेल्स डालने के बाद आपके पास ईपीएफओ में रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद एक ऑनलाइन फॉर्म जनरेट हो जाएगा। इसके बाद इस फॉर्म को निकालकर इसपर अपने साइन करके अपनी पुरानी या वर्तमान कंपनी में भेजना होगा।
6- कंपनी को भी ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर के बारे में एक नोटिफिकेशन मिलेगा। आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद, कंपनी आपके पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को ऑनलाइन ही ईपीएफओ ऑफिस को भेज देगी। इसके बाद इसे प्रोसेस किया जाएगा।
7- ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आप इसका स्टेटस चैक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन सर्विस के ट्रेक क्लेम स्टेटस में जाना होगा।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »