20 Apr 2024, 02:55:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

IIT कानपुर के अकाउंट से 50 लाख रुपए गायब, SBI वर्कर्स पर आरोप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2017 12:52PM | Updated Date: Aug 13 2017 12:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। साइबर सिक्युरिटी पर सतर्क करने वाले आईआईटी कानपुर ने थाने और बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी करने के मामले में कल्‍याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। अरोप है कि आईआईटी कानपुर के खाते से करीब 50 लाख रुपए गायब हो गए। यह रुपए आईआईटी स्थित एसबीआई बैंक से निकाले गए है। खुलासा तब हुआ जब आईआईटी प्रशासन ने एक फर्म को चेक जारी किया। फर्म ने चेक को बैंक में लगाया तब पता चला कि उसका पहले ही पेमेंट हो चुका है। आईआईटी प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई है।

कल्याणपुर थाने के एसओ वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, आईआईटी प्रशासन ने थाने बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। इसमें बैंक के ही कुछ कर्मचारियों पर शक जाहिर किया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंघाला जा रहा है, साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। वहीं, आईआईटी एसबीआई शाखा के प्रबंधक दिनेश कुमार मिश्र का कहना है, ''आईआईटी के खाते से अलग-अलग चेक से अलग-अलग रकम निकाली गई है। 
 
उधर, आईआईटी संस्थान के वित्त एवं लेखा विभाग के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 5 जुलाई 2017 को ईजी सोर्स एचआर सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड को 2.04 लाख रुपए का चेक जारी किया गया था। चेक जब एसबीआई से भुगतान के लिए लगाया गया तब बैंक ने जानकारी दी कि इस नंबर के चेक से 1.80 लाख रुपए का पेमेंट किया गया। इसके बाद जब मामले की जांच की गई तब पता चला कि कई व्यक्तियों संस्थाओं ने फर्जी चेक से करीब 50 लाख रुपए की रकम निकाले गए है।  हालांकि आईआईटी प्रशासन की आपत्ति के बाद बैंक ने आईआईटी के खाते में तत्काल 14.7 लाख रुपए की रकम जारी कर दिया, लेकिन बाकी की रकम देने से मना कर दिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »