26 Apr 2024, 00:48:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

31 दिसंबर तक देना होगा आधार नंबर, नहीं तो बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2017 12:41PM | Updated Date: Aug 11 2017 12:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आधार कार्ड नंबर को बैंक खाते से जोड़ने पर खाता बंद हो जाएगा। 31 दिसंबर तक सभी बैंक खाता धारकों को अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के माध्‍यम से सभी बैंको को निर्देश दिया है‍ कि बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़े। 

वित्त मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक यदि ग्राहक छह माह की अवधि में अधार नंबर या पैन नंबर प्रस्‍तुत करने असफल रहता है तो वह खाता के ग्राहक द्वारा अधार संख्‍या या पैन नंबर प्रस्‍तुत किए जाने तक काम नहीं करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा प्रकाशित गजट में उल्‍लेखित निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर तक सभी बैंक खाता को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। 
 
ATM मशीन के जरिए आधार को करें लिंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक SBI ग्राहक उनके किसी भी ATM पर जाकर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करें और फिर अपना पिन डालने के बाद सर्विस रजिस्ट्रेशन के बटन पर टच करें। सर्विस रजिस्ट्रेशन में एंट्री लेने के बाद आपको आधार रजिस्ट्रेशन सिलेक्ट करना होगा। आधार रजिस्ट्रेशन पर जाने के बाद ग्राहक को अपना सेविंग या करेंट एकाउंट नंबर सिलेक्ट करना होगा जिसके बाद दो बार आधार नंबर भरना पड़ेगा। ऐसा करने पर आपका खाता आधार से लिंक हो जाएगा।
 
नेट बैंकिंग से आधार को खाते से जोड़ें
SBI के ग्राहक नेट बैंकिग के जरिए भी अपने आधार नंबर को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को स्टेट बैंक की वेबसाइट ऑनलाइन एसबीआई डॉट काम (www.onlinesbi.com) पर विजिट के जरिए अपना नेट बैंकिंग एकाउंट खोलना होगा। नेट बैंकिंग एकाउंट लॉगिन करने के बाद माई एकाउंट्स (My Accounts) ऑप्शन में लिंक योर आधार नंबर ( Link your Aadhaar Number) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद एक सक्रीन खुलेगी जिसके जरिए आपको एकाउंट नंबर सिलेक्ट करना पड़ेगा और अपना आधार नंबर भरना होगा। ऐसा करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
 
SMS के जरिए आधार को बैंक से जोड़ें
SBI के मुताबिक उसके ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से भी बैंक खाते को आधार से जोड़ सकते हैं। बैंक खाते के साथ आपका जो फोन नंबर पंजीकृत है उस नंबर से एक फॉरमेट में 567676 पर SMS करना पड़ेगा। फॉरमेट इस तरह से है। UID (Space) Aadhaar Number (Space) Account Number ऐसा करने के बाद आपको बैंक की तरफ से बैंक की तरफ से मिलने वाले नंबर का कनफर्मेशन आपको आ जाएगा। बाद में बैंक आधार नंबर की जानकारी को UIDAI से वेरिफाई करेगा। अगर वेरिफिकेशन फेल होता है तो फिर से बैंक की तरफ से आपको मैसेज आएगा जिसमें बैंक आपसे आधार कार्ड के साथ बैंक में उपस्थित होने के लिए कहेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »