19 Apr 2024, 11:45:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयर इंडिया में अब नहीं मिलेगा नॉन वेज, हर साल बचेंगे 10 करोड़ रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2017 2:13PM | Updated Date: Aug 9 2017 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सरकार ने एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों की केवल इकोनोमी श्रेणी में ही नॉनवेज भोजन बंद किया गया है। नॉनवेज बंद करने से आठ से 10 करोड़ रूपए तक की बचत होने का अनुमान है। नागर विमानन राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्‍यसभा को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि नॉनवेज भोजन एयर इंडिया की घरेलू उड़नों की केवल इकोनोमी श्रेणी में ही बंद किया गया है। सिन्‍हा ने कहा हक इसकी शुरूआत लागत में कमी लाने, खर्च को कम करने, सेवा में सुधार तथा भोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए भी गई है। 

उन्होंने कहा कि लागत कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं और इनसे 20 करोड़ रूपए तक की सालाना बचत होने का अनुमान है। बता दें कि ये खबर तब आई है जब सार्वजनिक विमानन कंपनी छह बोइंग 787-8 विमानों की खरीद के लिए 74 करोड़ डॉलर यानी 4720 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋृण जुटाने की तैयारी कर रही है।
 
निविदा के एक दस्तावेज के अनुसार कंपनी ने छह विमानों की खरीद के लिए 74 करोड़ डॉलर का अल्पकालिक ऋृण चाहती है और उसने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से इस संबंध में पेशकश मंगवाये हैं। जहां सरकार एक तरफ नुकसान में जा रही एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है, वहीं कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में है।
 
शुक्रवार को सामने आये दस्तावेज के अनुसार, ‘‘एयर इंडिया भारत सरकार की गारंटी के अतिरिक्त अपने विमानों को सिक्योरिटी के तौर पर रखेगी।’’ एयर इंडिया ने विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ 27 बी787-8 विमानों की खरीद का करार किया हुआ है। एयर इंडिया इनमें से 21 विमानों को वापस बोइंग को ही देने की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »