19 Apr 2024, 04:40:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मात्र 1,111 रुपए में करें इंडिगो में हवाई यात्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2017 11:12AM | Updated Date: Aug 2 2017 11:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने घरेलू परिचालन के 11 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सस्ते टिकट की पेशकश की है, जिसमें सभी करों एवं शुल्कों सहित टिकट के दाम 1,111 रुपए से शुरू हैं। एयरलाइन ने बताया कि इसके तहत उसके नेटवर्क पर 45 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए टिकट 2 से 6 अगस्त के बीच बुक कराए जा सकेंगे।
 
आॅफर 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है। इसके तहत बुक कराए गए टिकट नॉन-रिफंडेबल होंगे। सबसे कम 1,111 रुपए का किराया इंफाल-गुवाहाटी, अगरतला-गुवाहाटी, बागडोगरा- कोलकाता, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-बेंगलुरु, पुणे-अहमदाबाद, दिल्ली-जयपुर, चेन्नई- बेंगलुरु, चेन्नई-कोयम्बटूर, चेन्नईदिल्ली, दिल्ली-अमृतसर, श्रीनगर-चंडीगढ़, श्रीनगर-जम्मू और विशाखपत्तनम- हैदराबाद मार्गों के लिए रखा गया है। सबसे अधिक 10,111 रुपए का किराया चेन्नई-दोहा और दोहा-चेन्नई मार्ग पर है।
 
एयरएशिया के बेड़े में ए 320 विमान हुआ शामिल
बजट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया के बेड़े में मंगलवार को एक और एयरबस ए320 विमान शामिल हुआ है। इस तरह एयरलाइन के बेड़े में कुल विमानों की संख्या 12 हो गई है। इसके साथ ही एयरएशिया इंडिया ने अगले महीने से जयपुर-हैदराबाद मार्ग पर सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइन ने बेंगलुरु-भुवनेश्वर और कोलकाता-भुवनेश्वर मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन ने कहा कि बेड़े के विस्तार की योजना के तहत एक और विमान शामिल किया गया है। यह विमान बेंगलुरु में रखा जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »