29 Mar 2024, 07:49:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब किसी भी ई-पेमेंट सुविधाओं से होगा बिजली बिलों का भुगतान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2017 11:29AM | Updated Date: Jul 27 2017 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने बिजली उपभोक्ताओं की सेवाओं में अधिकाधिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। जिससे उपभोक्ता अब नए कनेक्शन, बिजली बिलों के भुगतान व बिजली संबंधी शिकायत-निवारण के कार्य घर बैठे आॅनलाइन कर सकते हैं। इसी तरह उपभोक्ता अपने बीपी नंबर से मोबाइल नंबर को लिंक कर विद्युत विषयक सूचना (एसएमएस) को तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। 

इनसे कर सकते हैं विद्युत देयकों का भुगतान 
उपभोक्ता अपने बिजलीदेयकों का भुगतान अब उपलब्ध सभी ई-पेमेंट सुविधाआें जैसे यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पीओएस मशीन के अलावा विभिन्न वैलेट प्रणाली का उपयोग कर सहजता से कर सकते हैं। विभिन्न वैलेट प्रणाली के अन्तर्गत फ्रीचार्ज, मोबीक्विक, एअरटेल मनी, जियो मनी, वोडाफोन एम पैसा का  उपयोग कर विद्युत देयकों का भुगतान कर सकते हैं।
 
एसएमएस से मिलेगी जानकारी
उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को अपने बीपी नंबर से लिंक कराकर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा समय-समय पर जारी सूचनाओं को भी प्राप्त कर सकते हैं। जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर बीपी नंबर से लिंक होंगे उन्हें कंपनी द्वारा दी जाने वाली एसएमएस सेवा के माध्यम से विद्युत देयक, देयक का भुगतान, विद्युत अवरोध आदि की सूचना यथासमय प्राप्त हो जाती है। 

सुविधाओं को बेहतर बनाने की गई अभिनव पहल
उपभोक्ताओं की सेवा सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में की गई अभिनव पहल के संबंध में कंपनी के उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने बताया कि बिजली बिल व किसी भी प्रकार के  विद्युत देयकों के भुगतान को और अधिक सरल बनाते हुए डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने वर्तमान में मौजूद सभी ई-पेमेंट सुविधाओं के माध्यम से ई-पेमेंट करने की पहल की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »