25 Apr 2024, 22:21:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आज से खजुराहो-भोपाल के बीच चलेगी महामना एक्सप्रेस, प्रभु दिखाएंगे हरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2017 1:56PM | Updated Date: Jul 13 2017 1:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। खजुराहो से भोपाल के लिए बहुप्रतीक्षित महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ आज 13 जुलाई को होगा। यह ट्रेन रोजाना सुबह 6:50 बजे भोपाल से चलकर दोपहर डेढ़ बजे खजुराहो पहुंचेगी। जबकि खजुराहो से शाम 4:15 बजे प्रस्थान रात 10:55 पर भोपाल पहुंचेगी। उत्तरमध्य रेलवे रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल-खजुराहो सुपर फास्ट ट्रेन 13 जुलाई को दोपहर 3:10 बजे भोपाल से रवाना होगी।
15 प्रतिशत अधिक देना होगा किराया
 
भोपाल से खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 15 प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा। रेलवे इस एक्सप्रेस ट्रेन में मॉडल रैक की सुविधाओं का चार्ज भी लेगा। मंगलवार को किराए की तमाम गफलतों को दूर करते हुए रेलवे ने 15 प्रतिशत अधिक के चार्ज पर मुहर लगा दी।  फिर भी इसके साधारण सिटिंग चेयर कार के लिए 180 रुपए तक होने की, जबकि एसी सिटिंग चेयर कार के लिए करीब 640 रुपए होने की संभावना है।
 
भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विवेक तिमोरी ने बताया कि ट्रेन का रिजर्वेशन सिस्टम मंगलवार की रात 12 बजे तक अपडेट कर दिया गया है। बुधवार से उसके लिए आरक्षण शुरू हो गया। रेलवे के कंप्यूटराइज्ड सिस्टम में इसका प्लेट फॉर्म भी बुधवार को तय हो गया।
 
होंगे कुल 14 डिब्बे 
रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेल भवन से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर भोपाल से रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भोपाल से दोपहर 3:10 पर रवाना होकर 4:32 विदिशा, 5:10 गंजबसौदा, 5:35 मंडी बामौरा, शाम 6 बजे बीना, 7:06 बजे ललितपुर, 7:58 बजे टीकमगढ़ तथा रात 9:20 पर छतरपुर आएगी। छतरपुर में 2 मिनिट रुकने के बाद उद्घाटन ट्रेन रात 10:40 पर खजुराहो पहुंच जाएगी।
 
भोपाल-खजुराहो सुपर फास्ट ट्रेन का नंबर भोपाल से रवाना होने पर 22163 तथा खजुराहो से रवाना होने पर 22164 निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन चलने वाली इस सुपर फास्ट ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयर कार, 9 चेयरकार श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर श्रेणी के कोच सहित कुल 14 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन नियमित रूप से भोपाल से 14 जुलाई तथा खजुराहो से 15 जुलाई को चलना शुरू हो जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »