24 Apr 2024, 13:31:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जानें कितने तक का उपहार जीएसटी से बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2017 10:08PM | Updated Date: Jul 10 2017 10:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को दिया जाने वाला 50 हजार रुपए तक का उपहार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के परिधि से बाहर है कारोबार को बढ़ाने हेतु दिए गए 50,000 रुपये से ज्यादा मूल्य के गैर नकद उपहारों पर जीएसटी लगेगा। ऐसी चर्चा है कि कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को दिये जाने वाले उपहारों एवं अतिरिक्­त लाभों पर जीएसटी प्रणाली के तहत कर लगेगा जबकि किसी नियोक्­ता द्वारा अपने कर्मचारी को एक साल में दिए गए 50,000 रुपए मूल्­य तक के उपहार जीएसटी के दायरे से बाहर हैं।

हालांकि, कारोबार को बढ़ाने के लिए दिए गए 50,000 रुपए से ज्­यादा मूल्­य के गैर नकद उपहारों पर जीएसटी लगेगा। सवाल यह उठता है कि उपहार की परिभाषा क्­या है। उपहार को जीएसटी कानून में परिभाषित नहीं किया गया है। आम भाषा में, उपहार बदले में कुछ भी नकद राशि लिए बगैर दिया जाता है, यह स्­वेच्­छा से दिया जाता है और कभी-कभी दिया जाता है। कोई भी कर्मचारी यह नहीं कह सकता है कि उपहार लेना उसका अधिकार है। इसी तरह कोई भी कर्मचारी उपहार पाने के लिए अदालत का दरवाजा नहीं खटखटा सकता है।

एक अन्­य मुद्दा अतिरिक्­त लाभों पर लगने वाले कर से जुड़ा हुआ है। अपने रोजगार के संबंध में किसी कर्मचारी द्वारा नियोक्­ता को दी जाने वाली सेवाएं जीएसटी (न तो वस्­तुओं की आपूर्ति अथवा सेवाओं की आपूर्ति) के दायरे से बाहर है। इसका तात्पर्य यह है कि नियोक्­ता और कर्मचारी के बीच हुए अनुबंधात्­मक समझौते के तहत नियोक्­ता की ओर से कर्मचारी को होने वाली आपूर्ति पर जीएसटी नहीं लगेगा। इसके अलावा,  जीएसटी के तहत इनपुट टैक्­स क्रेडिट (आईटीसी) योजना के तहत किसी क्­लब, स्­वास्­थ्­य एवं फिटनेस केन्­द्र की सदस्­यता के आईटीसी की अनुमति नहीं दी गई है।

इसलिए यदि इस तरह की सेवाएं नियोक्­ता द्वारा अपने सभी कर्मचारियों को मुफ्त में मुहैया कराई जाती हैं तो उन पर जीएसटी नहीं लगेगा, बशर्ते कि नियोक्­ता द्वारा उन्­हें खरीदते वक्­त समुचित जीएसटी का भुगतान कर दिया गया हो। यही बात कर्मचारियों को मुफ्त में दिये जाने वाले मकान पर भी लागू होगी, जब यह मकान नियोक्­ता और कर्मचारी के बीच हुए अनुबंध के तहत दिया गया हो और वह कर्मचारी पर आने वाली कुल लागत (सीटीसी) का हिस्­सा हो।        

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »