19 Apr 2024, 12:50:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

देशभर में लागू हुआ GST, ये चीजें हो गईं सस्ती, देखें पूरी लिस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 1 2017 1:06PM | Updated Date: Jul 1 2017 1:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 'वस्तु एवं सेवा कर'  आखिरकार मध्यरात्रि पूरे देश में लागू हो गया। जीएसटी के लागू होने के साथ वैट, सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क जैसे केंद्र और राज्यों में अधिक टैक्स खत्म हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में समान कर प्रणाली लागू कर दी गई है। अब देश के भीतर वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की चार दरें- पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत फीसद लागू की जाएंगी।

ये चीजें हो जाएंगी सस्ती...
खाने की ये चीजें हो गईं सस्ती-
मिल्क पाउडर, दही, छाछ, गैर-ब्रैंडेड शहद, डेयरी स्प्रेड, पनीर, मसाले, चाय, गेहूं, चावल, आटा, मूंगफली तेल, तिल का तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल, सरसों तेल, शुगर, गुड़, शुगर कन्फेक्शनरी, पास्ता, स्पाघेटी, मकरोनी, नूडल्स, फल और सब्जियां, अचार, मुरब्बा, चटनी, मिठाइयां, केचअप, सॉसेज, टॉपिंग्स ऐंड स्प्रेड्स, इंस्टैंट फूड मिक्स, मिनरल वॉटर, बर्फ, खंडसारी, बिस्किट्स, रायसिन ऐंड गम, बेकिंग पाउडर, नकली मक्खन, काजू।

दैनिक उपयोग के भी दाम हो गए कम-
नहाने का साबुन, हेयर ऑइल, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, टिशू पेपर्स, नैपकिन्स, माचिस, कैंडल्स, कोयला, केरोसिन, घरेलू एलपीजी गैस, चम्मच, कांटे, करछुल, स्किमर्स, केक सर्वर्स, मछली का चाकू, चिमटा, अगरबत्ती, टूथपेस्ट, दंतमंजन, हेयर ऑइल, काजल, एलीपीजी स्टोव, प्लास्टिक तिरपाल।

स्टेशनरी-
नोटबुक्स, पेन, सभी तरह के पेपर, ग्राफ पेपर, स्कूल बैग, एक्सरसाइज बुक्स, पिक्चर, ड्रॉइंग और कलर बुक्स, चर्मपत्र, कार्बन पेपर, प्रिंटर्स।

हेल्थकेयर में घट गए दाम-
इन्सुलिन, एक्सरे फिल्म्स, डायग्नोस्टिक किट्स, नजर के चश्मों के लिए ग्लास, डायबिटीज और कैंसर की दवाएं।

कपड़े और फुटवियर-
सिल्क, वूलन फैब्रिक, खादी यार्न, गांधी टोपी, 500 रुपए से कम के फुटवियर।

इन सामानों के भी घट गए दाम-
15 हॉर्सपावर से कम के डीजल इंजन, ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब, सिलाई मशीन, स्टैटिक कन्वर्टर्स, बिजली के ट्रांसफार्मर, वाइंडिंग वायर्स, हेल्मेट, पटाखे, ल्यूब्रिकेंट्स, बाइक, 11.100 रुपए से कम के मूवी टिकट, पतंगें, लग्जरी कारें, मोटरसाइकल, स्कूटर्स, इकॉनमी क्लास एयर टिकट, 17. 7,500 रुपए के टैरिफ वाले होटल, सीमेंट।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »