25 Apr 2024, 21:39:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एक्सर्बिया दे रहा लोगों को सबसे सस्ता घर, होगा लाखों का फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2017 12:17PM | Updated Date: Jun 25 2017 12:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आम लोगों के लिए किफायती घर बनाने वाली एक्सर्बिया डेवलपर्स मध्य रेलवे के नेरल में खास कीमत में नया प्रोजेक्ट बना रही है। प्राकृतिक सुंदरता से घिरी नेरल सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर है। सबके पास अपना घर हो के उद्देश्य से एक्सर्बिया डेवलपर्स खास आॅफर दे रही है, जिसके तहत ग्राहकों को 4.67 लाख रुपए तक का फायद होगा। 
 
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार घर खरीदने वालों को 2.67 लाख की सब्सिडी दे रही है, जिससे कम आमदनी वाले परिवार के लिए बड़ी राहत मिलेगी। 1500 से अधिक लोग अपना घर बसा चुके हैं और 15000 परिवार एक्सर्बिया फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं। नेरल आने के लिए रेलवे लाइन के साथ सड़क की सुंदर व्यवस्था है। 
 
सीएसटी-ठाणे-खोपोली रेल लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनें यहां रुकती हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से स्मार्ट सिटी- नेरल तक सिर्फ 30 मिनट का रास्ता है। रिवर फ्रंट पर बने प्रोजेक्ट में 1 और 2 बीएचके के फ्लैट्स शामिल हैं, जो कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैश हैं। इनमें 247 सिक्युरिटी, लोकल शॉपिंग, लिफ्ट और कॉमन एरिया के लिए पावर बैक-अप, कॉमन एरिया और वॉकिंग एरिया के साथ लैंडस्केप गार्डन और एक क्लब-हाउस शामिल है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »