24 Apr 2024, 01:38:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

हवाई सफर करने वाले लोगों को आने वाले समय में ‘हैलो मैं रोबोट पायलट विमान में आपका स्वागत करता हूं...’ जैसी उद्घोषणा सुनने को मिल सकती है...

अमेरिका के सुरक्षा विभाग डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी  में तैयार किए गए इस सिस्टम का नाम एलियास है। इस रोबोट ने कैलिफॉर्निया स्थित मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान की लैब में मौजूद सिम्युलेटर तकनीक से रनवे पर खड़े बोइंग 737 हवाई यान को उड़ाया। फिर उड़ान के दौरान किए जाने वाले सभी परीक्षण के बाद एलियास को हवाई जहाज उतारने की कमांड दी गई। इस रोबोट ने बिना किसी सहायता के उस हवाई यान को सफलता पूर्वक रनवे पर उतार कर दिखाया। सिम्युलेटर एक खास तरह की तकनीक है जो वर्चुअल दुनिया में असली दुनिया जैसा अहसास कराती है। इस आधुनिक रोबोटिक सिस्टम को सहायक-पायलट के स्थान पर लगाया गया। यह रोबोट कॉकपिट में लगे सेंसर और कैमरों से मिलने वाली जानकारी का विश्लेषण करता है। इसके बाद यह मशीन अपना काम करना शुरू कर देती है। इसमें एक हाथ है जो सेंसर से मिलने वाली जानकारी के बाद प्रतिक्रिया करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »