25 Apr 2024, 07:35:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब मात्र ढाई घंटे में आपको लंदन से न्‍यूयॉर्क पहुंचा देगी ये कंपनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2017 4:42PM | Updated Date: Jun 21 2017 4:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। अब आप सिर्फ ढाई घंटे में लंदन से न्‍यूयॉर्क तक का सफर तय कर सकेंगे। लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी 5,585 किलोमीटर है। बूम नाम की एक एयरोस्पेस कंपनी ने दावा किया है कि जितनी देर में लोग एक फिल्म देखना खत्म करते हैं, उससे भी कम समय में लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचा जा सकेगा। 

मंगलवार को पैरिस एयर शो के दौरान डेनवर की इस कंपनी ने दिखाया कि उनका सुपरसॉनिक विमान 2,234 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से केवल ढाई घंटे में लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी तय कर सकता है। कंपनी का दावा है कि वह आवाज से भी तेज रफ्तार से चलने वाले विमान बना रही है। 
 
कंपनी के अधिकारियों ने पेरिय एयर शो के दौरान यह बताया कि अगर कंपनी ने सर्टिफिकेट संबंधी प्रोसेस और समस्याओं का निपटारा कर लिया तो लोगों के लिए अगले 6 सालों के अंदर ये मुमकिन है। हमारे प्लेन के जरिए लंदन और न्यूयॉर्क की दूरी बेहद घट जाएगी कंपनी सैन फ्रैंसिस्कों से टोक्यो के बीच भी यात्रा के समय को कम करने की प्लानिंग कर रही हैं। कंपनी लक्ष्य बनाकर चल रही हैं कि इन दो शहरों के बीच 11 घंटे के सफर को 5.5 घंटे में पूरा किया जाए इसी तरह लॉस एंजिलिस से सिडनी के बीच 15 के बजाए 7 घंटे में ही पैसेंजर्स की यात्रा पूरी हो जाए बूम को पांच एयरलाइंस कंपनिया पहले ही सुपरसॉनिक यात्री को एयरलाइन के लिए 70 से ज्यादा ऑर्डर कर चुकी हैं।
 
फ्यूल इकनॉमी , चुनौतीपूर्ण तकनीकी, रूट टाइमिंग और सुपरसॉनिक कमर्शियल उड़ानों के खिलाफ मौजूदा नियम बूम के लिए बाधा बन सकती है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि कॉनकॉर्ड जहां फेल हुआ था वहीं से बूम को सफलता मिलेगी क्योंकि ऑपरेटिंग और विमान के मंटनेंस की लागत कम करने के लिए बूम बेहतर इंजन और एयरोडायनमिक्स, सामग्री उपयोग कर रहा है। बूम का अनुमान है कि कॉनकॉर्ड के 20,000 यूएस डॉलर की जगह पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से लंदन के बिजनेस-क्लास टिकट के लिए 5,000 यूएस डॉलर ही खर्च करने पड़ेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »