25 Apr 2024, 16:49:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कल से बंद हो जाएगी धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन, जानें कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2017 10:56AM | Updated Date: Jun 14 2017 10:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली और रांची के रास्ते में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद करने का ऐलान किया है। यह पूरा रेलखंड 34 किलोमीटर का है। बताया जा रहा है कि धनबाद से चंद्रपुरा के बीच की रेलवे लाइन पर साल भर में 1.25 करोड़ यात्री यहां सफर करते हैं। 

पीएमओ ने जारी किया आदेश 
सरकार के इस फैसले से इस लाइन पर यात्रा करनेवाले हजारों यात्रियों पर भी असर देखा जाएगा। धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन पर 15 जून से ट्रेनों का परिचालन बंद करने का आदेश पीएमओ ने जारी कर दिया है। 
 
रेलवे को होगा करोड़ो का नुकसान 
इस रेलवे लाइन से 200 करोड़ रुपए का पैसेंजर रेवेन्यू भी रेलवे को मिलता है जिसके बाद इस 200 करोड़ के राजस्व से रेलवे को हाथ धोना होगा। इस रेलवे लाइन पर 10 स्टेशनों को भी समाप्त किया जाएगा। कुल 13 गाडियां कैन्सल की जाएंगी और 7 गाडियां का डायवर्जन किया जाएगा। वहीं इस रूट पर कुल 40 माल गाड़ी बंद होंगी। रेलवे यहां से रोज 2.5 करोड़ टन कोयले की ढुलाई करता है और सिर्फ कोयले की ढुलाई बंद करने से रेलवे को यहां सालाना 2500 करोड़ का नुकसान होगा। 
 
क्यों किया जा रहा है बंद?
यह पूरी रेलवे लाइन 34 किलोमीटर की है। बताया जा रहा है कि बीते 100 सालों से जमीन के नीचे कोयले की खान में लगी आग के चलते ये रेल लाइन बंद की जा रही है। इस रूट पर चलने वाली 6 लोकल ट्रेनें भी बंद हो जाएंगी। 
 
आग से प्रभावित रेलखंड 
गौरतलब है कि खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के निरीक्षण और अध्ययन के बाद बताया गया था कि इस रेलखंड का 14 किलोमीटर का एरिया सात कोयला खदानों में जमीन के नीचे फैली आग से प्रभावित है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि डीजीएमएस ने यह रिपोर्ट कोयला सचिव को सौंपी थी। 
 
कोल सचिव के जरिए यह रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को मिली। इस रिपोर्ट के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है। इसमें रेलमार्ग के दोनों ओर कोयला खदान के अलावा बीसीसीएल की कॉलोनियां को देखते हुए जान-माल की किसी भी क्षति की संभावना को खत्म करने के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला हुआ है। लिहाजा डीजीएमएस, जिला प्रशासन और रेलवे बोर्ड की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। डीजीएमएस के फैसले पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुहर लगा दी। 
 
इस रूट से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
धनबाद-केरल अलप्पुझा एक्सप्रेस
शक्तिपुंज एक्सप्रेस
रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
रांची-भागलपुर एक्सप्रेस
रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
रांची-कामख्या एक्सप्रेस
रांची-दुमका इंटरसिटी
रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
धनबाद-रांची इंटरसिटी
धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर
धनबाद-झारग्राम पैसेंजर
 
इन स्टेशनों पर पड़ेगा प्रभाव - कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारटांड़, जमुनियाटांड़ जैसे स्टेशन प्रभावित होंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »