25 Apr 2024, 17:58:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब Paytm से भर सकेंगे गाड़ी का चालान, घर आ जाएंगे जब्त कागज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 8 2017 11:31AM | Updated Date: Jun 8 2017 11:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अब आप पेटीएम से अपनी गाड़ी का चालान भर सकते हैं। इसके लिए पेटीएम ने 'ट्रैफिक चालान' के नाम से एक नया फीचर जोड़ दिया है। जिसकी मदद से आप कभी भी कहीं भी चालान भर सकते हैं। शुरूआती तौर पर यह सेवा मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में उपलब्ध हो गई है। आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी यह सुविधा होगी। 
 
इसके लिए गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चालान बनाए जाने के बाद आप पेटीएम पर लॉग इन करें। इसके बाद शहर चुनें, फिर चालान व गाड़ी नंबर टाइप करें और पेमेंट पेमेंट विकल्प का चुनाव करके भुगतान कर दें। इसके बाद आपके पास एक डिजिटल इनवॉयस आएगा। दूसरी तरफ, ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने अगर आपसे कोई कागज जब्त किया है तो वह उस पोस्ट के माध्यम से आपके घर पहुंचा देगा। 
 
चालान स्कीम पर कंपनी का कहना है कि देश में हर रोज कम से कम 50 लाख चालान होते हैं, जिनकी वैल्यू तकरीबन 150 करोड़ रुपए होती है। कंपनी ने इसी के मद्देनजर योजना बनाई है। पेटीएम ने अभी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और पश्चिम बंगाल की पुलिस से भागीदारी बढ़ाई है और आने वाले समय में कंपनी की योजना और राज्यों की पुलिस से जुड़ने की संभावना है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »