19 Apr 2024, 22:49:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

खादी, गांधी टोपी और तिरंगा जीएसटी के दायरे से बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2017 9:58AM | Updated Date: Jun 5 2017 9:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने खादी यार्न, गांधी टोपी और तिरंगा झंडे को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का निर्णय लिया है। वहीं, नकली जूलरी, मोतियों और सिक्कों पर 3 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा। धार्मिक संस्थानों में बिकने वाले सामानों और पूजा सामग्री को भी टैक्स से छूट दी गई है। इनमें लकड़ी के खड़ाउ, पंचामृत, तुलसी कंठी माला, रुद्राक्ष, पंचगव्य, विभूति और जनेऊ के अलावा चंदन टीका, गैर-ब्रैंडेड शहद और बाती को भी इससे छूट दी गई है।  

सिल्क और जूट यार्न को जीएसटी से छूट दी गई है, लेकिन कॉटन और नैचरल फाइबर्स समेत अन्य सभी तरह के यार्न्स पर 5 फसदी टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है। 
 
मैनमेड फाइबर पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा। 1,000 रुपए से कम के मैनमेड कपड़ों पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। इससे अधिक कीमत के कपड़ों पर 12 फीसदी टैक्स लागू होगा। हालांकि माचिस और जैविक खाद पर 5 फीसदी का ही टैक्स लगेगा।
 
किस पर कितना फीसदी टैक्स
काउंसिल द्वारा 1 जुलाई से जीएसटी लागू किए जाने पर एक बार फिर से सहमति जताई गई है। हालांकि लोभान, मिश्री, बताशा और बूरा पर 5 पर्सेंट जीएसटी लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। टेक्सटाइल कैटिगरी की बात की जाए तो 1,000 रुपए से कम के कंबल, सफर के लिए कालीन, पर्दे, बेड की चादर, टॉइलट और किचन लिनन और टेरी फैब्रिक्स पर 5 प्रतिशत जीएसटी लागू किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं 1000 रुपए से कम के नैपकिन्स, मच्छरदानी, बैग्स, लाइफ जैकेट्स पर भी 5 फीसदी का ही टैक्स लागू होगा। हालांकि 1000 रुपए से ज्यादा की कीमत वाले इन आइटम्स पर 12 फीसदी टैक्स लगेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »