20 Apr 2024, 16:05:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रेन को मिले कम यात्री, तो बंद कर दी ये स्पेशल ट्रेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2017 11:20AM | Updated Date: May 26 2017 11:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। ग्रीष्मकालीन अवकाश पर रेल यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गर्इं, जिनमें से राजधानी भोपाल से भी कई गाड़ियां शुरू हुर्इं। लेकिन इनमें से कई गाड़ियों का रिस्पांस अच्छा न मिलने पर रेलवे को हर दिन लाखों का घाटा उठाना पड़ रहा है। इनमें से एक है भोपाल-हटिया स्पेशल ट्रेन। जिसे 20-25 फीसदी यात्री ही मिल रहे थे। 
 
लिहाजा इस गाड़ी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार हटिया-हबीबगंज(भोपाल) स्पेशल ट्रेन 19 मई से बंद होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गरीब रथ श्रेणी की इस फुलली एसी ट्रेन को 200 यात्री भी नहीं मिल रहे हैं। ज्ञात हो कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल ने भोपाल रेल मंडल की सहमति से भोपाल से हटिया तक स्पेशल ट्रेन शुरू की थी।
 
 7 अप्रैल से शुरु हुई ट्रेन संख्या 08637-08635 हटिया-भोपाल समर स्पेशल प्रति सोमवार और शुक्रवार को चलती है। जिसमें सेकंड और थर्ड एसी की कुल 16 बोगियोंं के साथ ही 2 एसएलआर बोगी भी होती हैं। इसमें एक बार में करीब 1200 यात्री जा सकते हैं। इस ट्रेन की कुल 13 ट्रिप आती हैं और इतनी ही जाती हैं।
 
पैसेंजरों का पैसा होगा रिफंड
इस फुलली एसी ट्रेन में दो डीजल जेनरेटर कार लगी होती हैं। इससे इसकी आपरेशनल कास्ट अधिक होती है। हर एसी टेÑन में अटेंडर स्टाफ, हाउस कीपिंग, लिनेन और कंबल आदि का इंतजाम करना होता है। वहीं हर बोगी में पानी और सफाई का इंतजाम करना आवश्यक होता है। लेकिन उम्मीद से कहीं गुना कम यात्री मिलने से प्रतिदिन हटिया स्पेशल से लाखों का घाटा हो रहा है।
 
अपने 1200 किमी के सफर में ये ट्रेन 14 स्टाफ लेती है। इनमें विदिशा, बीना, दमोह, सागर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर  और बिलासपुर शामिल हैं। रेलवे सूत्रों की मानें तो एक माह की अवधि में इस ट्रेन से करीब 2 करोड़ का घाटा हो चुका है। जिसके चलते दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि जो यात्री टिकट ले चुके हैं, उन्हें पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »