19 Apr 2024, 12:53:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वैष्‍णों देवी जाने वाले भक्‍तों के लिए खुशखबरी- अब कटरा तक जाएगी मालवा एक्सप्रेस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2017 10:44AM | Updated Date: May 23 2017 10:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। वैष्‍णों देवी जाने वाले भक्‍तों के लिए एक खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक बार फिर कदम उठाया है। इसके तहत उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों को आरामदायक सफर मुहैया करवाते हुए जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस का वैष्णों देवी कटरा तक विस्तार कर दिया है।  
 
1 जून 2017 से जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस वैष्णोदेवी मंदिर कटरा तक जाएगी। इसके तहत गाड़ी संख्या 12919 इंदौर-जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस जम्मूतवी से शाम 4.25 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 6.25 बजे तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी। 
 
इसके बाद वापसी दिशा में 12920 जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी और सुबह 8.35 बजे तक जम्मूतवी पहुंचेगी। इसके बाद जम्मूतवी से ये रेलगाड़ी सुबह 9.00 बजे अपनी आगे की यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी। 
 
विस्तार किए गए रास्तों पर इंदौर-जम्मूतवी-इंदौर मालवा एक्सप्रेस बजाल्ता, सांगर, मनवाल, रामनगर, जेएंडके और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों तरफ की यात्रा के दौरान ठहरेगी। अभी तक ये ट्रेन सिर्फ जम्मू तक ही जाती थी। 
 
बता दें कि मालवा एक्सप्रेस इंदौर-जम्मूतवी के बीच सुपरफास्ट के रूप में और जम्मूतवी- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच नॉन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी। इसके अलावा उधमपुर-जम्मूतवी के बीच चलने वाली 54652 पैसेंजर रेलगाड़ी एक जून से रद्द रहेगी। जबकि इसकी वापसी ट्रेन संख्या 54653 जम्मूतवी-उधमपुर दो जून से रद्द रहेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »