24 Apr 2024, 01:12:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

200 किमी की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी प्रभु की ‘तेजस’, मिलेंगी ये सुविधाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2017 9:37AM | Updated Date: May 23 2017 9:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। हवाई जहाज जैसी सुविधाओं और 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लैस बहुप्रतीक्षित तेजस ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई प्रीमियम ट्रेन मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलेगी।
 
मानसून के मौसम में यह सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही चलेगी। तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 5 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंचेगी। उसी दिन यह दोपहर 2.30 बजे करमाली से रवाना होकर रात 11 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी। मानसून मौसम के दौरान तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होगी, लेकिन करमाली से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को सुबह 7.30 बजे रवाना होगी।
 
ऐसी खास है तेजस
- 200 किमी रफ्तार देने के लिए इसमें स्टील की ब्रेक डिस्क, सिंटर्ड पैड, इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम जैसी विशिष्ट तकनीकी प्रणालियां अपनाई गई हैं। 
- इसमें विमानों जैसी आधुनिक आॅनबोर्ड सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। 
- पहली तेजस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे जिनमें पावर कार के अलावा एक्जिक्यूटिव क्लास के दो कोच तथा सामान्य ए.सी. चेयरकार के 16 कोच शामिल हैं। 
- दो एक्जिक्यूटिव कोच में से एक कोच को आगे चलकर अतिरिक्त सुविधाओं के साथ स्मार्ट कोच में परिवर्तित करने की योजना है।
 
2680 रुपए एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ।
2525 रुपए बिना भोजन के किराया
1280 रुपए एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 
1155 रुपए बगैर भोजन के किराया
 
मिलेंगी यह सुविधाएं
- मेट्रो जैसे आॅटोमैटिक डोर, बायो वैक्यूम टायलेट तथा फायर-स्मोक डिटेक्शन व सप्रेशन सिस्टम। 
- सभी सीटें खास लेदर की हैं तथा हरेक के पीछे टचस्क्रीन कंट्रोल वाले एलईडी टीवी की व्यवस्था। 
- सेंसर युक्त टचलेस वॉटर टेप व सोप डिस्पेंसर के अलावा हैंड ड्रायर, नई डिजाइन के डस्टबिन, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कॉल बेल, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड व जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफारमेशन डिस्प्ले सिस्टम, इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, स्नैक टेबल, यूएसबी. बेस्ड चार्जिंग के अलावा एक्जिक्यूटिव क्लॉस में गैस स्प्रिंग वाला लेग सपोर्ट दिया गया है। 
- विशिष्ट डिजाइन की विनायल रैपिंग वाली बाहरी साज-सज्जा। टी व कॉफी वेंडिंग मशीन भी दी गई है। 
- सेलेब्रिटी शेफ मेनू के साथ स्थानीय व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। 
- पढ़ने के लिए पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी। 
- मुंबई-गोवा मार्ग पर शुरू होने के बाद यह ट्रेन सेवा दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर भी शुरू की जा सकती है।
- इसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान खाना आॅर्डर करने का विकल्प मिलेगा। 
- ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालयों, टॉयलेट इंगेजमेंट बोर्ड की सुविधा भी होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »