28 Mar 2024, 20:12:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

23 मई से शुरु होगा पेटीएम का भुगतान बैंक, RBI से मिली मंजूरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2017 3:31PM | Updated Date: May 17 2017 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अपना बैंक लेकर आने वाले पेटीएम ने साफ कर दिया है कि वो मार्केट में कब इसके साथ 23 मई को उतर रहा है। पेटीएम ने कहा कि उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक से हरी झंडी मिल गई है और 23 मई को वो अपना बैंक लॉन्च करने जा रहे हैं। पेटीएम के बिजनेस की वाइस प्रेसिडेंट रेनू सात्ती पेटीएम पेमेंट्स बैंक की चीफ एक्सजीक्यूटिव अफसर होंगी।
 
पेटीएम के प्रवक्ता ने बैंक के लॉन्च और अफसर की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सात्ती करीब 10 साल से पेटीएम से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पेटीएम की कंपनी वन97 में बतौर एचआर मैनेजर ज्वाइन किया था। इस लंबे कार्यकाल में सात्ती ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जिसमें पेटीएम वॉलेट भी शामिल है। इससे पहले जनवरी में पेटीएम ने कहा था कि आरबीआई की ओर से बैंक को लेकर कई मंजूरी मिल गई हैं और जल्द ही वे इसे लॉन्च करने जा रहे हैं। 
 
देखा जाए तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड करीब-करीब बाकी बैंकों की तरह ही काम करेगा। कंपनी ने जो नोटिस जारी किया है उसके मुताबिक, केवल वो ही वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर किए जाएंगे जो कि ई-केवाईसी के नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे। अगर कोई वॉलेट उपभोक्ता ई-केवाईसी के निर्देशों का अनुपालन नहीं करेगा तो उसका वॉलेट बंद हो जाएगा।
 
कंपनी ने यह भी साफ किया है कि जिन लोगों ने पिछले 6 महीने से वॉलेट का इस्तेमाल नहीं किया है या उनके वॉलेट में जीरो बैलेंस है, उनको पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। इसके लिए ऐसे लोगों को अपनी तरफ से पेटीएम को अनुमति देनी होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »