29 Mar 2024, 16:57:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

LIC ने शुरू की 'जीवन उमंग' पॉलिसी, मिलेगा 8% का सालाना रिटर्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2017 11:33AM | Updated Date: May 17 2017 2:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जीवन बीमा निगम ने ‘जीवन उमंग’ नाम से नई बीमा पॉलिसी शुरू की है। इसमें प्रति वर्ष 8 फीसदी गारंटीड रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा 100 साल तक बीमा कवर मिलेगा और यह प्रोडक्‍ट इनकम और प्रोटेक्‍शन का मिला जुला रूप है। 
 
बीमा प्‍लान की खासियत
-90 दिन के बच्‍चे से लेकर 55 साल की उम्र को कोई भी व्‍यक्ति इसे ले सकता है।
-कितने भी सम एशोर्ड की पॉलिसी ली जा सकती है, लेकिन यह 25 हजार के मल्‍टीपल में होना चाहिए।
-प्रीमियम के चार विकल्‍प हैं, इसको 15, 20, 25 और 30 साल तक प्रीमियम देने के विकल्‍प के साथ लिया जा सकता है।
 
बीमा पॉलिसी की USP
इस प्‍लान में बीमा पेइंग टर्म खत्‍म होने के बाद से एनुअल सर्वाइवल बेनिफिट का लाभ मिलने लगेगा। यह लाभ 99 वर्ष की आयु तक‍ मिलेगा। एलआईसी के चेयरमैन वीके शर्मा ने बताया कि पॉलिसीधारक इसकी मैच्‍योरिटी पर एकमुश्‍त भुगतान के अलावा मृत्‍यु की दशा में मैच्‍योरिटी बेनिफिट मिलेंगे।

पॉलिसी बेचने में अव्‍वल
एलआईसी ने वित्‍त वर्ष 2016-17 में नई पॉलिसी बेचने के मामले में 76.09 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया है। कंपनी ने इस दौरान 2 करोड़ से ज्‍यादा नई पॉलिसी बेची है। पहले साल के प्रीमियम के मामले में कंपनी ने 27.22 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
 
शेयर बाजार से एलआईसी को अच्‍छा फायदा
एलआईसी को इक्विटी इन्वेस्टमेंट पर फायदा अच्‍छा फायदा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2017 में स्टॉक मार्केट से एलआईसी को 72 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 19 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। मार्च, 2017 तक एलआईसी का स्टॉक मार्केट में निवेश 5.11 लाख करोड़ रुपए था। फाइनेंशियल ईयर 2017 में यह 40 हजार करोड़ रुपए रह गया, जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016 में यह 50 हजार करोड़ रुपए और फाइनेंशियल ईयर 2015 में यह 65 हजार करोड़ रुपए रहा था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »