19 Apr 2024, 10:56:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अफवाह से घबराएं नहीं चालू रहेंगे एटीएम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2017 9:54AM | Updated Date: May 16 2017 9:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। दुनिया में साइबर अटैक कर रहे ‘वानाक्राय रैनसमवेयर’ से इंदौर भी अछूता नहीं है। शहर में सोमवार को इसे लेकर अफवाहों का दौर चलता रहा। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि साइबर हमले की वजह से कई एटीएम दो-तीन दिन एहतियातन बंद रहेंगे। लोगों को एटीएम का उपयोग न करने की भी सलाह दी गई। इधर, बैंकों का कहना है कि घबराए नहीं, सभी एटीएम चालू रहेंगे। 
 
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर आईपीएस चावला के मुताबिक, इंदौर में फिलहाल एटीएम या बैंक आॅपरेशन को लेकर आरबीआई या किसी अन्य संस्थान से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे और जो एटीएम अपडेटेड वर्शन के साथ हैं, वे भी चालू रहेंगे। उधर एसबीआई जीपीओ ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर दिनेश आगीवाल ने कहा, उन्हें भी वरिष्ठ अधिकारियों से फिलहाल बैंक या एटीएम बंद करने जैसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं। 
 
सूत्रों के मुताबिक, इंदौर में फिलहाल कैनरा बैंक के आॅपरेशन में जरूर कुछ समस्या आई थी, लेकिन बाकी जगह कोई समस्या नहीं देखी। गौरतलब है कि भारत में इस समय करीब 2.20 लाख एटीएम काम कर रहे हैं, जिनमें कई ऐसे हैं जो विंडो एक्सपी पर काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह साइबर अटैक पुराने वर्शन पर ज्यादा असर कर रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »