26 Apr 2024, 04:09:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल-बीएसनए नोकिया की मदद से लांएगे 5जी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2017 2:07PM | Updated Date: May 12 2017 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। नेटवर्क सेवा में जियो की धमाकेदार एंट्री के बाद बाकी कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को खुद से जोड़े रखना एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे में एयरटेल और बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्धव कराने के लिए नोकिया के साथ मिलकर एक नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।
 
खबर के अनुसार, मौजूदा नेटवर्क को 5जी में बदलने के लिए एयरटेल और बीएसएनएल ने नोकिया के साथ एक समंब ति पत्र पर हस्तािक्षर किया है। भारत में नोकिया के मार्केट हेड संजय मलिक का कहना है कि इस एमओयू का मकसद भारत में 5जी की शुरूआत करना है। यह 5जी नेटवर्क की तैयारी से अधिक का मामला है।
 
उन्‍होंने बताया कि दुनिया भर में सभवत: 2017 से 2020 तक 5जी तकनीक की कॉमर्शियल लॉन्‍चिंग होनी है। भारत में 5जी से जुड़े फील्डत-कंटेट और एप्लिकेशन की शुरूआत लगभग 2018 से होगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »